ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल-इंदौर समेत 4 शहरों में GST के छापे, रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही टीमें

भोपाल/इंदौर। जीएसटी टीम ने मध्य प्रदेश में रियल एस्टेट व कंस्ट्रक्शन कंपनियों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। जीएसटी की टीमों ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर और सागर में एक साथ दबिश देकर कारोबारियों के दफ्तर में छानबीन शुरू की। टीम के साथ स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद रहे। सभी ठिकानों पर टीमें दस्तावेजों की पड़ताल कर रही हैं। प्रारंभिक तौर पर टैक्स चोरी की बात सामने आई है।

इंदौर में 8 ठिकानों पर चल रही जांच

सूत्रों के अनुसार, स्टेट जीएसटी को टीम को काफी दिनों से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इंदौर में 8 कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। नरीमन पाइंट स्थित, लाभम ग्रुप व ट्रिनिटी सहित अन्य कंपनियों के यहां छानबीन की। यहां कर्मचारियों के मोबाइल लैपटॉप जब्त कर लेन-देन से दस्तावेज और डेटा खंगाले।

इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, सागर में कारोबारियों के यहां छानबीन चल रही है। बताया जाता है कि प्राथमिक तौर पर अभी तक करीब 5 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। लेकिन ये आंकड़ा काफी बढ़ने की संभावना है।

भोपाल में बिल्डर के ठिकानों पर रेड

स्टेट जीएसटी की टीम ने राजधानी भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित आसनानी बिल्डर एंड डेवलपर्स के दफ्तर में दबिश दी। फिलहाल, दस्तावेजों की जांच जारी है। इंदौर-भोपाल के अलावा सागर और जबलपुर में भी तीन बिल्डर के खिलाफ जांच जारी है। टर्नओवर और टैक्स में अंतर मिला है।

ये भी पढ़ें- Supreme Court ने फिल्म ‘हमारे बारह’ के खिलाफ सुनवाई से किया इनकार, दायर याचिका वापस लेने की दी अनुमति

संबंधित खबरें...

Back to top button