ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर में थाने पर पथराव का मामला : VD शर्मा बोले- गुंडों को नेस्तनाबूत कर देंगे, रामेश्वर शर्मा ने कहा- नग-नग तोड़ दिए जाएंगे

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में कोतवाली थाने पर बुधवार को हुए पथराव मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है। गुरुवार को पुलिस ने पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की आलीशान मकान पर बुलडोजर चलवाया दिया। इस दौरान अंदर खड़ी कारों पर भी जेसीबी चढ़ा दी गई। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान सामने आए हैं।

आतंक मचाने वालों को नेस्तनाबूद कर देंगे : वीडी शर्मा

भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छतरपुर थाना परिसर में पुलिस पर पथराव करने की घटना पर कहा कि ऐसे लोगों ने आतंक मचाने का कार्य किया है और उन्हें नेस्तनाबूद किया जाएगा।

सांसद शर्मा ने आगे कहा कि अभी तो कारों को तोड़ना क्या, कुचलना क्या, उन्होंने जो अभी किया है उन्होंने जिस प्रकार का आतंक मचाने का काम किया है। ऐसे अपराधी ऐसे गुंडे छतरपुर में तो एक कदम नहीं चल सकते हैं। प्रदेश में भी एक कदम नहीं चल सकेंगे। ऐसे गुंडों को नेस्तनाबूद कर देंगे, बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे।

https://x.com/psamachar1/status/1826605918949085527

ये आतंकवादी घटना से कम नहीं : रामेश्वर शर्मा

छतरपुर मामले में की गई कार्रवाई को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने का भी बयान सामने आया है। विधायक ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दें, नियम अनुसार विचार किया जाएगा। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर आतंक मचाओगे तो नग-नग तोड़ दिए जाएंगे।

विधायक शर्मा ने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का पालन होगा। लेकिन अगर उत्पाद मचाया, गुंडागर्दी की तो बख्शा नहीं जाएगा। ध्यान रखिए… भारतीय जनता पार्टी संविधान के अनुसार काम करती है। आग लगाने का मौका किसी को नहीं देगी, घर जलाने का मौका किसी को नहीं देगी। आवेदन दें, प्रशासनिक कार्रवाई होगी। ध्यान रखाना, अगर उत्पाद मचाओगे तो नग-नग तोड़ दिए जाएंगे। थाने पर पथराव करना, किसी आतंकवादी घटना से काम नहीं है। सरकार की कार्रवाई और प्रशासन की कार्रवाई को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं।

https://x.com/psamachar1/status/1826612923793637451

शहर में पुलिस बल तैनात

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आज बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में 150 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें 46 नामजद हैं तथा शेष अन्य लोग हैं। शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है तथा स्थिति शांतिपूर्ण है। वहीं, इस मामले के मुख्य आरोपी पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के शहर के रानी तलैया स्थिति महलनुमा आलीशान मकान को प्रशासन द्वारा धराशायी किए जाने की कार्रवाई की गई है।

देखें वीडियो

कौन है हाजी शहजाद अली ?

आरोपी हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले को जमीदोज कर दिया है। हाजी शहजाद अली का घर इलाके में बेहद खास था। वह उस इलाके का सबसे बड़ा नेता था। घर की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक है। हाजि शहजाद अली छतरपुर का पूर्व सदर है। इसके साथ ही वह कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष भी है। साथ ही करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। मुस्लिमों के बीच अच्छी पकड़ी है।

गाड़ियों को भी किया चकनाचूर

गुरुवार को प्रशासन ने महलनुमा आलीशान बंगले को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। साथ ही घर तोड़ने के दौरान वहां खड़ी गाड़ियों को भी चकनाचूर कर दिया है। तीन महंगी लग्जरी गाड़ियों को बुलडोजर और पोकलेन मशीन से रौंद दी गई है। उसके घर में खड़ी एक गाड़ी पर उपाध्यक्ष का प्लेट भी लगा हुआ था। इसके वीडियो सामने आए हैं।

मध्य प्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है : CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘X’ पर लिखा, ”आज छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। मध्य प्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है।”

100 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ FIR दर्ज

छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार के मुताबिक, पुलिस ने 100 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें 40-45 नामजद हैं।

क्या है पूरा मामला

बुधवार (21 अगस्त) को सिटी कोतवाली पुलिस थाने पर मुस्लिम समाज की भीड़ ने पथराव कर दिया। महाराष्ट्र में महंत रामगिरि द्वारा पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में हजारों मुसलमान एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर पहुंचे थे। पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जांच करके कार्रवाई पर सहमति भी बन गई थी, तभी अचानक भीड़ के पीछे की ओर से कुछ नौजवानों ने पथराव शुरु कर दिया। इसमें टीआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, ज्ञापन देने पहुंचे हजारों मुसलमानों ने कोतवाली के बाहर जमा होकर नारेबाजी की। इसके बाद अचानक पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले तो भीड़ का सामना किया, लेकिन पथराव बढ़ने पर भीतर छिपकर जान बचाई। इस हमले में कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर, एडीएम के गनर अरविंद चढ़ार एवं आरक्षक भूपेंद्र प्रजापति को चोट लगी हैं। कलेक्टर ने कहा उपद्रवियों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक अगम जैन के अनुसार, घटना के बाद थाने के सीसीटीवी एवं अन्य फोटो वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

कौन हैं रामगिरी महाराज ?

छतरपुर का पूरा मामला रामगिरी महाराज के कथित बयान से जुड़ा बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामगिरी महाराज का असली नाम सुरेश रामकृष्ण राणे है। उनकी शुरुआती शिक्षा जलगांव जिले में हुई। 9वीं कक्षा के दौरान उन्होंने स्वाध्याय केंद्र में गीता और भावगीता के अध्यायों का अध्ययन करना शुरू किया। उन्होंने आगे की पढ़ाई छोड़ आध्यात्मिक मार्ग को चुना। 2009 में वो नारायणगिरि महाराज के शिष्य बन गए। गंगागीर महाराज, नारायणगिरि महाराज के गुरु थे। नारायणगिरि महाराज की मृत्यु के बाद रामगिरी महाराज उनके उत्तराधिकारी बने।

ये भी पढ़ें- छतरपुर में थाने पर पथराव : आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर, 100 से अधिक उपद्रवियों पर FIR

संबंधित खबरें...

Back to top button