ताजा खबरराष्ट्रीय

Bhubaneswar Snake Bite : जूते में छिपे जहरीले मोनोक्लेड कोबरा ने डसा, विशेषज्ञों ने बताया जूता पहनने का सही तरीका

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में जहरीले सांप के जूते में छिपे होने का मामला सामने आया है। शख्स ने जैसे ही जूता पहनने के लिए उठाया, उसके अंदर मौजूद सांप ने उसे डस लिया। चक्केसियानी इलाके के निवासी सुनील पंडा जूते पहनने की कोशिश कर रहे थे। तब तक उन्हें पता नहीं था कि जूते में कोबरा छिपा हुआ था। जैसे ही उन्होंने जूता उठाया, कोबरा ने उनके दाहिने हाथ पर डस लिया। जूते में मौजूद सांप मोनोक्लेड प्रजाति का कोबरा था।

सुरक्षित रूप से सांप को किया गया रेस्क्यू

घटना के तुरंत बाद सुनील की चीखें सुनकर उनके रूममेट्स मौके पर पहुंचे। सबसे पहले उन लोगों ने जूते को कोबरा सहित एक प्लास्टिक बैग में डाल दिया। स्थानीय लोगों ने स्नेक हेल्पलाइन के महासचिव सुभेंदु मलिक को बुलाया। इसके बाद स्नेक हेल्पलाइन से एक स्वयंसेवक ने मौके पर पहुंचकर लगभग 1 फीट लंबे मोनोक्लेड कोबरा को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया।

सुनील पंडा को दिया गया एंटी स्नेक वेनम

सूत्रों के मुताबिक, सुनील पंडा को इलाज के लिए तुरंत कैपिटल अस्पताल ले जाया गया। उन्हें शुरुआती उपचार के रूप में एंटी स्नेक वेनम (ASV) की 10 शीशियां दी गईं ताकि जहर का असर कम किया जा सके और उनकी हालत में तत्काल सुधार हो सके।

जूते पहनने से पहले बरतें सावधानी

सांप के जूते में छिपे होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। ऐसे मामले पहले भी देखे गए हैं। ऐसे में जूतों को पहनने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। सुभेंदु मलिक ने इसे लेकर लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी व्यक्ति को जूता उठाने के दौरान ही सांप ने हाथ पर काट लिया। उन्होंने सलाह दी कि जूते पहनने से पहले ठीक से जांचना चाहिए। जूता पहनने से पहले उसे हमेशा पैर के अंगूठे की तरफ से पकड़कर उठाना चाहिए, ताकि किसी छिपे हुए सांप या बिच्छू का पता लगाया जा सके। जूते को एड़ी की तरफ से उंगली डालकर कभी नहीं उठाना चाहिए। ऐसे में अगर उसमें सांप या बिच्छू या कोई अन्य विषैले जीव मौजूद होंगे, तो वो नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की हत्या : मरीज बनकर आए 2 हमलावर, ड्रेसिंग कराने के बाद केबिन में घुसकर मारी गोली

संबंधित खबरें...

Back to top button