
दमोह। जिले की पथरिया सीट से बसपा विधायक रामबाई फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार मामला पथरिया का ही है। सोमवार शाम उन्होंने नगर परिषद के सीएमओ दफ्तर में न केवल नगर परिषद अध्यक्ष के भाई को जमकर गालियां दींं, बल्कि मारने के लिए अपने गनमेन से बंदूक छीनने की भी कोशिश भी की। इस दौरान विधायक न केवल वहां खड़े एक ठेकेदार को जमकर फटकारती नजर आईं, बल्कि सीएमओ को भी उन्होंने नहीं बख्शा। इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष की शिकायत पर विधायक रामबाई के खिलाफ अलग -अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह सारा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।
यह है पूरा मामला
घटनाक्रम शाम को उस समय हुआ जब विधायक रामबाई अपने साथियो के साथ नगर परिषद के कार्यालय पहुंची थीं। विधायक जब सीएमओ ज्योति सुनहरे के कक्ष में गईं तो वहां भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा के भाई जयकुमार विश्वकर्मा भी बैठे हुए थे। इसी दौरान विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद एक ठेकेदार से विधायक ने रिश्वत के तौर पर पांच लाख रूपए मांगे हैं।
इतना सुनते ही रामबाई भड़क गईं और उन्होंने नगर परिषद अध्य़क्ष के भाई जयकुमार को जमकर गालियां देते हुए उन्हें मारने के लिए अपने गनमेन से बंदूक छीनने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह से विधायक को रोक लिया। इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा अपने भाई को लेकर थाने पहुंचे । पुलिस ने विधायक रामबाई और उनके साथी राकेश साहू, प्रवीण जैन और सुनील सराफ जैन के खिलाफ धारा 352, 427, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#दमोह: पथरिया नगर परिषद कार्यालय में #BSP विधायक #रामबाई का जबरदस्त हंगामा, ठेकेदार से 5 लाख रुपए मांगने के आरोप से बिफरीं, आरोप लगाने वाले नगर परिषद अध्यक्ष के भाई को मारने के लिए की गनमैन से गन छीनने की कोशिश, जमकर दी गालियां, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/6ve8jw9Weh
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 17, 2023