
इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक धर्म गुरु ने वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसे लेकर वाल्मीकि समाज का एक प्रतिनिधि मंडल थाना चंदन नगर पहुंचा और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।
सफाई मित्रों और वाल्मीकि समाज पर की अश्लील टिप्पणी
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक मौलाना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नगर निगम इंदौर के सफाई कर्मियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है की मौलाना इंदौर के सफाई मित्रों और वाल्मीकि समाज पर अश्लील टिप्पणी कर रहा है। इससे नाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि मंडल चंदननगर थाने पहुंचा और वीडियो दिखाते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
हरिजन एक्ट के तहत दर्ज कराया मामला
इस मामले में वाल्मीकि समाज सफाई कामगार संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुरे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि चंदन नगर क्षेत्र के एक मौलवी द्वारा वाल्मीकि समाज और इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों पर अशोभनीय और गंदी टिप्पणी की जा रही है, जिसे लेकर वाल्मीकि समाज में काफी रोष है। इसे लेकर थाना चंदन नगर में हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।
#इंदौर : #वाल्मीकि_समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए #मौलाना का वीडियो हुआ वायरल, #पुलिस ने दर्ज किया केस, चंदन नगर थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt @CP_INDORE pic.twitter.com/Q4BBnINrHD
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 9, 2023
पुलिस ने जांच में लिया मामला
वहीं इस मामले में थाना चंदन नगर के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार मामला दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : व्यापारी से 2 करोड़ 32 लाख रुपए की ठगी, आरोपी ने फर्जी इंटरनेशनल बैंकिंग की रसीद देकर दुबई मंगवा लिया चावल