इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : व्यापारी से 2 करोड़ 32 लाख रुपए की ठगी, आरोपी ने फर्जी इंटरनेशनल बैंकिंग की रसीद देकर दुबई मंगवा लिया चावल

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने शहर के एक बड़े कारोबारी की शिकायत पर हिमाचल के रहने वाले एक व्यापारी के खिलाफ 2 करोड़ 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने फर्जी इंटरनेशनल बैंकिंग की रसीद देकर व्यापारी से चावल दुबई मंगवा लिया। जब व्यापारी ने अपने बैंक खाते में ट्रांजैक्शन चेक कराएं तो उसके खाते में कोई रुपए नहीं था। क्राइम ब्रांच में शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

हिमाचल का रहने वाला है आरोपी

डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, आवेदक प्रवीण पिता ओमप्रकाश जिंदल मनीष बाग के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिन्होंने बताया कि धोखाधड़ी पूर्वक उनके साथ चावल एक्सपोर्ट का ऑर्डर दिलवा कर आरोपी द्वारा 2 करोड़ 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी नितिन खेरा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। वहीं इसका साथी नीरज और एक ब्रोकर रोहित जैन द्वारा पहले इंदौर के व्यापारी से चावल दुबई एक्सपोर्ट करने का अनुबंध किया गया।

चावल जब दुबई पहुंच गए तो आरोपियों द्वारा शातिर तरीके से इंटरनेशनल बैंक की फर्जी ट्रांजैक्शन रिसिप्ट व्यापारी को पहुंचाई गई। जब व्यापारी ने अपने बैंक में ट्रांजैक्शन चेक कर आए तो उसे कोई जानकारी नहीं लगी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1689215097162375168

https://twitter.com/psamachar1/status/1689215097162375168

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: Indore News : जेल में मुलाकात का VIDEO वायरल, नशे की गोली नहीं देने पर व्यापारी को धमकाने की बात आई सामने

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button