Aakash Waghmare
9 Nov 2025
Naresh Bhagoria
9 Nov 2025
Mithilesh Yadav
9 Nov 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में 14 से 17 नवंबर 2025 तक 78वां आलमी तब्लीग़ी इज्तिमा आयोजित होने जा रहा है। ईटखेड़ी (घासीपुरा) में होने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन के लिए लगभग 120 एकड़ में पंडाल और 350 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मिलकर व्यापक तैयारियां की हैं।
भोपाल में होने वाले विश्व स्तरीय मुस्लिमों के आलमी तब्लीगी इज्तिमा के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 150 से अधिक ट्रेनों के कोच बंद रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि भीड़-भाड़ के बीच व्यवस्था सुचारू बनी रहे। बिना आरक्षण वाले यात्रियों के लिए मोबाइल अनरिज़र्व्ड टिकट वैन की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन के दौरान 150 से अधिक ट्रेनों से जमातें भोपाल पहुंचेंगी।
नगर निगम और ट्रैफिक विभाग ने मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक रास्ते तय किए गए हैं, ताकि सामान्य यातायात बाधित न हो।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता के लिए दमकल विभाग की विशेष टीमें इज्तिमा स्थल पर तैनात रहेंगी। इसके अलावा प्रति शिफ्ट 500 वालंटियर्स आगंतुकों को दिशा-निर्देश देने और आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रशासन ने 4,500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मांग की है, जिन्हें ट्रैफिक, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा निगरानी में लगाया जाएगा। आयोजन स्थल और आसपास सीसीटीवी, बैरिकेडिंग और चेकिंग प्वाइंट्स भी लगाए जा रहे हैं।
नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और रेलवे मिलकर अस्थायी शौचालय, पीने के पानी, मेडिकल सहायता और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रयास यही है कि भोपाल का यह इज्तिमा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बने, बल्कि अनुशासन और प्रबंधन की मिसाल भी पेश करे।
आयोजन कमेटी का कहना है कि अन्य धर्म-समुदाय के लोग भी जमीन और सुविधाओं के जरिए सेवा दे रहे हैं, जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को प्रदर्शित करता है। साथ ही भोजन-सहायता और अन्य दुकानें लॉटरी प्रणाली के तहत सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इज्तिमा से पहले एक विवाद भी सामने आया है। हिंदू व्यापारियों को दुकानें न देने की खबरों पर हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि पिछली बार भी इस तरह की शिकायतें आई थीं और इस बार भी वही स्थिति दोहराई जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर इज्तिमा में हिंदू दुकानदारों को जगह नहीं दी जा रही है तो यह भेदभाव नहीं तो क्या है।
तिवारी ने हिंदू समाज से अपील करते हुए कहा कि जहां अपमान मिले, वहां जाना ही नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश में इतने धार्मिक आयोजन हैं- मठ, मंदिर, कुंभ, नर्मदा तट और कल्पवास जैसे मेलों में भी व्यापार के अनेकों अवसर हैं।
इस मामले पर तब्लीगी इज्तिमा के मीडिया प्रभारी डॉक्टर उमर हफ़ीज़ ने स्पष्ट किया कि यह आरोप पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि इज्तिमा में किसी धर्म या जाति के साथ भेदभाव नहीं किया जाता। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले सालों में हिंदू भाइयों को दुकानें दी गई हैं और इस साल भी उन्हें दुकानों की सुविधा दी जाएगी।