Naresh Bhagoria
7 Nov 2025
रीवा। रीवा के नव निर्मित एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हवाई उड़ान 10 नवंबर से शुरू होगी। एलायंस एयर द्वारा संचालित यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी और केवल दो घंटे में रीवा से दिल्ली पहुंचाएगी। इस सेवा के शुरू होने के साथ ही विंध्य क्षेत्र और आसपास के लोगों को नियमित हवाई यात्रा का लाभ मिलने लगेगा। उड़ान के लिए 72 सीटर एटीआर विमान का उपयोग किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान से व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रीवा से इंदौर के लिए भी जल्द ही वायु सेवा शुरू होगी, जिससे यात्रियों को इंदौर से देश के अन्य शहरों के लिए भी विमान की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। यह कदम विंध्य क्षेत्र की वायु सेवाओं में वृद्धि और क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि देश में पहले की तुलना में तीन गुना रफ्तार से विकास कार्य हो रहे हैं। नई सरकार बनने के सवा सौ दिन के अंदर 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं और परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जा चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के पहले ही विंध्यवासियों को दीवाली का बहुत बड़ा तोहफा दिया है। रीवा में एयरपोर्ट शुरू होने जाने से विंध्य के विकास के द्वार खुलेंगे और यहां की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। विंध्य में प्राकृतिक संपदा और विकास के हर संसाधन उपलब्ध रहे हैं।