Naresh Bhagoria
22 Nov 2025
पुष्पेन्द्र सिंह
भोपाल। डिंडोरी की कलेक्टर नेहा मारव्या के खिलाफ शहपुरा के भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कलेक्टर ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करती हैं। वह सरकारी योजनाओं को बिगाड़ रही हैं। जनता को न समय दिया जा रहा है, न उनके आवेदन पर सुनवाई हो रही है। भाजपा विधायक धुर्वे ने कहा मेरे सामने आदिवासी बैगा परिवारों को डांटा गया। नेहा मारव्या डिंडोरी में रहने लायक नहीं हैं। वह मनमाना आचरण कर रही हैं, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आईएएस मीट में कहा था, आईएएस बनने वाले पद का घमंड न करें। वे जनता के प्रति व्यवहार अच्छा रखें, लेकिन ऐसा धरातल हो नहीं रहा है। यह एक सैद्धांतिक जुमला बनकर रह गया है। प्रशासनिक अधिकारी सुनते नहीं हैं, यह केवल विधायक धुर्वे की ही शिकायत नहीं है। बड़वानी के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने भी पिछले दिनों आईएएस अधिकारी को हटाने की मांग की थी। भोपाल से सांसद आलोक शर्मा नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण से नाराज हैं क्योंकि वह उनका फोन नहीं उठाते। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक डॉ सीताशरण शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन शर्मा को भी प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली से गहरी असहमतियां हैं।
ये भी पढ़ें: एनवीडिया ने एच-20 एआई चिप का उत्पादन रोका, ताइवान पहुंचे कंपनी के सीईओ जेन्सन हुआंग
-प्रभारी मंत्री ने बड़वानी के प्रभारी कलेक्टर को हटाने पत्र लिखाः बड़वानी के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर आईएएस अधिकारी काजल जावला को प्रभारी कलेक्टर हटाने पद से हटाने की मांग की है। स्वतंत्रता दिवस पर जब टेटवाल राष्ट्रीय ध्वज फहराने बड़वानी गए थे, तब भाजपा नेताओं ने काजल जावला के खिलाफ शिकायत की थी। इस पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और काजल जावला की प्रतिक्रिया के लिए जब उनसे संपर्क किया गया, तो दोनों से ही बातचीत नहीं हो सकी।
-मंडला में विधायक के घर में घुस गए एसडीएमः ऐसी ही शिकायत मंडला से विधायक नारायण पट्टा ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी आकिब खान पर लगाया है। विधायक नारायण पट्टा ने कहा कि आकिब खान लोगों के साथ सामान्य मर्यादाओं का भी पालन नहीं करते हैं। उन्होंने शिकायत की कि प्रशिक्षु आईएएस खान ने घर में घुसकर उनकी मां को धक्का दिया।
-भोपाल सांसद की शिकायत निगम आयुक्त फोन नहीं उठातेः सांसद आलोक शर्मा ने आयुक्त नगर निगम हरेंद्र नारायण पर आरोप लगाया वे उनका फोन नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद असुविधाजनक स्थिति है। एक जनप्रतिनिधि के रूप में हमारे कोई व्यक्तिगत काम तो होते नहीं। फिर भी वे ऐसा व्यवहार करते हैं, जो ठीक नहीं है।
-राज्यमंत्री पटेल ने अवैध शराब बिक्री पर कलेक्टर को घेराः राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सोशल मीडिया पर रायसेन जिले में अवैध शराब की बिक्री को मुद्दा बनाया और इस मुद्दे पर कलेक्टर को घेरा। राज्य मंत्री को कई बार फोन किया पर रिसीव नहीं किया। कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा कहते हैं कि विवाद की कोई स्थिति नहीं है।
अब तक अंग्रेजी मानसिकता से नहीं उबरे ब्यूरोक्रेट्सः भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा कहते हैं कि 70 साल बाद भी ब्यूरोक्रेट्स अंग्रेजी मानसिकता से नहीं उबर पाए हैं। मैं पांच साल तक ब्यूरो ऑफ पार्लियामेंट्री स्टडी एंड ट्रेनिंग (बीपीएसटी) का चेयरमेन रहा। तब अफसरों को पांच दिन की ट्रेनिंग में उन्हें जनता का विश्वास जीतने कहा जाता था।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में अगले तीन माह में अनलॉक होने वाले हैं लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपए के शेयर
कहीं न कहीं प्रसासनिक अफसरों की ट्रेनिंग में खोटः पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कहीं न कहीं प्रसासनिक अफसरों की ट्रेनिंग में कुछ ठीक नहीं। चयन के बाद उन्हें समझना चाहिए कि वे लोक सेवकहैं, उन्हें मालिकों की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए।
मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने कहा शिकायतें हैं तो इनमें कुछ सही भी होंगी। लेकिन कुछ अपवाद को छोड़ दें तो ज्यादातर मामलों में अफसरों की गलती नहीं होती है। वे नियम और कानून से चलते हैं। वैसे, हम लगातार ट्रेनिंग देते हैं कि आईएएस जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक व्यवहार करें। आईएएस मीट के दौरान कहा जाता है कि पद का गुरूर न करें, जनहित को प्राथमिकता में रखें।