
मप्र में एक अजब-गजब प्रेम कहानी देखने को मिली है। वहीं ऐसा भी कहा जाता हैं कि प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता है वह किसी भी उम्र में हो सकता है। ऐसा ही एक दिलचस्प मामला मुरैना जिले में सामने आया है। जहां 67 साल की रामकली को 28 साल के युवक से प्यार हो गया। दोनों लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं। दोनों ने लिव-इन रिलेशन को मान्यता देने के लिए ग्वालियर जिला कोर्ट में नोटरी पेश की है।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में अनोखी शादी : 82 साल के रिटायर अधिकारी की हमसफर बनी 36 साल की महिला, बोले- बनेंगे एक दूसरे का सहारा
साथ में रहना चाहते हैं, लेकिन शादी नहीं करनी
दरअसल, ये कपल मुरैना जिले के कैलारस का रहने वाले हैं। एडवोकेट दिलीप अवस्थी ने बताया है कि दोनों का कहना है कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं और साथ में रहना चाहते हैं, लेकिन शादी नहीं करना चाहते हैं। इसलिए लिव इन रिलेशन को मान्यता देने के लिए ये दोनों ग्वालियर कोर्ट की दहलीज तक पहुंचे हैं। दोनों ने कोर्ट में लिव इन रिलेशन में रहने के लिए नोटरी करवाई है। ताकि इन रिलेशन में रहने के दौरान कोई विवाद ना हो, इसलिए इन दोनों ने नोटरी कराई है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में पकड़ाया 1 करोड़ का गांजा : केले के ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था आगरा, 3 तस्कर गिरफ्तार
विवादों से बचने कराई नोटरी, लेकिन मान्य नहीं है
जानकारी के अनुसार, इससे पहले रामकली और भोलू ग्वालियर के जिला कोर्ट में पहुंचे, जहां वे लिव इन रिलेशन में रहने के लिए नोटरी कराई। उन दोनों ने बताया कि लिव इन रिलेशन में रहने के दौरान भविष्य में किसी तरह का कोई विवाद ना हो इसके लिए दस्तावेजों के साथ नोटरी कराने के लिए आए हैं। वकील प्रदीप अवस्थी ने बताया कि ऐसे कपल विवादों से बचने के लिए लिव इन रिलेशन की नोटरी कराते हैं, लेकिन कानूनी रूप में ऐसे दस्तावेज मान्य नहीं हैं।