ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Tikamgarh News : लोकायुक्त ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, फौती नामांतरण के एवज में मांगी थी घूस

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की मुहिम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सागर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को टीकमगढ़ जिले के मझगवां निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर पटवारी संजू रैकवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी ने फौती नामांतरण के एवज में घूस मांगी थी।

क्या है मामला?

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, आरोपी पटवारी संजू रैकवार जमीन के नामांतरण के मामले में मझगवां निवासी एक ग्रामीण से 1 लाख 11 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसमें से 15,000 रुपए एडवांस में ले लिए गए थे। इसके बाद वह शेष राशि देने पर काम करने की बात कर परेशान कर रहा था। पीड़ित ने मामले की शिकायत सागर लोकायुक्त पुलिस से की।

पटवारी के साथ दो लोगों को बनाया सह आरोपी

लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। आज 30 दिसंबर को आरोपी पटवारी को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने रिश्वत की राशि अपने साथी शिवम यादव को दे दी और शिवम ने यह राशि एक अन्य व्यक्ति रतिराम पाल को दे दी। ये दोनों गैर सरकारी व्यक्ति हैं और पटवारी के काम में सहयोग करते थे। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को मुख्य आरोपी और शेष दो को सह आरोपी बनाया है।

पटवारी और उसके साथियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button