Noise Cancellation हेडफोन से निकलने वाली आवाज पर स्पेशलिस्ट ने दी चेतावनी, हो सकती है हियरिंग लॉस जैसी समस्याएं
Publish Date: 17 Feb 2025, 6:13 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
आजकल नॉइज कैंसिलेशन हेडफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। यात्रा के दौरान, ऑफिस में या फिर घर पर, ये हेडफोन बाहरी शोर से राहत दिलाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन हेडफोन्स से निकलने वाली हल्की आवाज (टर्निंग आउट नॉइज) आपके कानों के लिए खतरनाक हो सकती है? इसको लेकर ऑडियोलॉजिस्ट्स (श्रवण विशेषज्ञ) ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है। स्पेशलिस्ट्स के अनुसार ये आपके सुनने की क्षमता को भी काम कर सकता है।
आपको बहरा कर सकती है टर्निंग आउट नॉइज
नॉइज कैंसिलेशन तकनीक बाहरी आवाजों को काम करने के लिए काम करती है। लेकिन कई बार हेडफोन से हल्की फुसफुसाहट या गूंज जैसी आवाजें निकलती हैं। इसे ही 'टर्निंग आउट नॉइज़' कहा जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह आवाज लंबे समय तक सुनाई दे तो यह कानों की सेहत पर असर डाल सकती है।
ऑडियोलॉजिस्ट्स ने दी चेतावनी
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की आवाज से धीरे-धीरे सुनने की क्षमता कमजोर हो सकती है। खासतौर पर अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक नॉइज कैंसिलेशन हेडफोन का इस्तेमाल करता है, तो उसे टिनिटस (कानों में लगातार बजने वाली आवाज) या हियरिंग लॉस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इस स्थिति से बचने के उपाय
- समय सीमित करें: नॉइज कैंसिलेशन हेडफोन का इस्तेमाल लगातार एक घंटे से ज्यादा न करें।
- आवाज का स्तर नियंत्रित करें: हमेशा मीडियम वॉल्यूम पर ही संगीत सुनें।
- ब्रेक लें: हर 30-40 मिनट में हेडफोन निकालकर कानों को आराम दें।
- रूटीन चेकअप: समय-समय पर ऑडियोलॉजिस्ट से अपने कानों की जांच करवाएं।