
चंडीगढ़। 11 दिन से भाग रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पंजाब में ही छिपे होने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल श्री दरबार साहिब में अकाल तख्त जाकर सरेंडर कर सकता है। इधर, सरेंडर की संभावना के मद्देनजर पंजाब में पुलिस की हलचल तेज हो गई है। अमृतसर में पंजाब पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने श्री दरबार साहिब के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कई जगह नाकेबंदी
बताया जा रहा है कि अमृतपाल बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में सरेंडर कर सकता है। यहां भी पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अमृतपाल के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, लेकिन पुलिस की व्यवस्था को देखते हुए अमृतपाल के सरेंडर की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
सरेंडर से पहले तीन शर्त रखी
सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल ने सरेंडर से पहले 3 शर्तें रखी हैं। पहली शर्त यह कि गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए। दूसरी शर्त पंजाब की जेल में रखा जाए और तीसरी शर्त उसके साथ बुरा बर्ताव नहीं किया जाए।
फर्जी निकला इनोवा का नंबर
मंगलवार रात को पुलिस को होशियारपुर में एक संदिग्ध इनोवा के बारे में इनपुट मिला था। यह गाड़ी फगवाड़ा से होशियारपुर जा रही थी। इसमें अमृतपाल और पपलप्रीत के सवार होने का पता चला। इसके बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन इसमें सवार लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए थे।
हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल
इस बीच, अमृतपाल के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार ने हलफनामा दाखिल कर दिया है। अमृतपाल के वकील जवाब दाखिल नहीं कर सके। उन्होंन जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई 11 अप्रैल को बाकी मामलों के साथ करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें अमृतपाल सिंह मामला : इंदौर का शख्स पुलिस हिरासत में, हरियाणा से खालिस्तान समर्थक ने किया था कॉल