इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

अमृतपाल सिंह मामला : इंदौर का शख्स पुलिस हिरासत में, हरियाणा से खालिस्तान समर्थक ने किया था कॉल

इंदौर। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पंजाब पुलिस ने इंदौर के एक शख्स सुक्खा को हिरासत में लिया है। अमृतपाल ने बलजीत कौर नाम की महिला के मोबाइल फोन से सुक्खा को कॉल किया था। पुलिस के मुताबिक सुक्खा अमृतसर का रहने वाला है। फिलहाल वह इंदौर में रह रहा था।

भागने से पहले महिला के घर रुका

बता दें कि अमृतपाल ने भागने से पहले हरियाणा में एक महिला के घर पर शरण ली थी। वह बलजीत कौर नामक महिला के घर अपने सलाहकार पपलप्रीत के साथ पहुंचा था। उसने मुंह पर मास्क लगा रखा था।  बलजीत कहती हैं कि वह अमृतपाल को नहीं, पपलप्रीत को जानती हैं। पपलप्रीत से इंस्टाग्राम के जरिए परिचय हुआ था। वही रात में अमृतपाल को घर लेकर आया था। बलजीत ने बताया कि दोनों ने उनके घर पर खाना भी खाया। वह कहती हैं कि जब अमृतपाल ने नकाब हटाया तो मैंने चेहरा देखा था और पहचान गई थी। हालांकि, दोनों सामान्य लग रहे थे।

मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया

एक न्यूज चैनल से बातचीत में बलजीत ने बताया कि अमृतपाल ने उनका फोन इस्तेमाल किया। अगले दिन सुबह जल्दी उठा था और चाय पीने के बाद घर में ही रुका। पपलप्रीत इस दौरान बाहर टहल रहा था। वह बताती हैं कि दोपहर करीब 1:30 बजे दोनों घर से निकल गए। जाने से पहले अमृतपाल ने मेरे मोबाइल में कुछ सर्च किया था। अमृतपाल ने मुझे स्कूटी दी और कहा कि इसको पटियाला छोड़कर आओ। इसके बाद मुझे फंसने का अहसास हुआ।

छह दिन से खाक छान रही पुलिस

फरार अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पिछले 6 दिनों से पंजाब पुलिस दबिश दे रही है। अब तक उसके 207 समर्थकों को हिरासत में लिया जा चुका है। कुछ लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है। अमृतपाल सिंह पर पहले ही NSA लगाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें राहुल से पहले भी अयोग्य ठहराए गए कई जनप्रतिनिधि, भाजपा समेत तमाम पार्टियों के नेताओं ने खोई सदस्यता

संबंधित खबरें...

Back to top button