नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने का मुद्दा पूरे देश में गरम है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शुक्रवार को यह मुद्दा उठाया। केजरीवाल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे कह रहे हैं- राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी। डरते हो यार तुम तो! बहुत डरपोक निकले।
उन्होंने कहा- भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट कोई प्रधानमंत्री हुआ है, भारत के इतिहास में कोई सबसे कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री हुआ है तो… मैं नहीं समझता कि आजाद भारत में कोई 12वीं पास प्रधानमंत्री हुआ है। केजरीवाल का यह वीडियो दिल्ली विधानसभा का है। उनके पीछे बैठे आम आदमी पार्टी के सदस्य केजरीवाल की बात पर मोदी-मोदी करते दिख रहे हैं।
https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1639232632981704705?s=20
क्या है मामला
प्रधानमंत्री मोदी के सरनेम वाले मामले में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। जनप्रतिनिधि कानून की धारा 8 के तहत दो साल या उससे ज्यादा कीसजा होने पर जनप्रतिनिधि की सदस्यता तो खत्म होती ही है, वह अगले छह साल तक चुनाव लड़ने से अयोग्य हो जाता है। गुरुवार को कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनाई, इसके चौबीस घंटे के अंदर लोकसभा सचिवालय से राहुल की संसद सदस्यता समाप्त करने का नोटिफिकेशन जारी हो गया।
भोपाल में भी कहा था अपनढ़ पीएम
बता दें कि पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी को ‘अनपढ़’ नेता बताते हुए उन पर हमले कर रहे हैं। 14 मार्च को भोपाल आए केजरीवाल ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर पीएम मोदी की शिक्षा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा- अनपढ़ पीएम को कुछ समझ नहीं आता। अफसरों ने जो बताया, उस योजना को लागू कर दिया। कम पढ़े-लिखे होने की वजह से इस तरह के कानून लागू किए गए।
यह भी पढ़ें राहुल का ट्वीट- भारत की आवाज के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार, इंदौर में कांग्रेसियों ने छोड़े काले गुब्बारे