इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

राहुल का ट्वीट- भारत की आवाज के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार, इंदौर में कांग्रेसियों ने छोड़े काले गुब्बारे

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन

इंदौर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी का ट्वीट आया है। उन्होंने लिखा – मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। उधर, उनकी सदस्यता खत्म करने के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस प्रदर्शन जारी हैं। इंदौर में राहुल के समर्थन में उतरे युवा कांग्रेसियों ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया।

शुक्रवार को इंदौर के गीता भवन चौराहे पर युवा कांग्रेसी एकत्र हुए। यहां कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। युवक कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को तानाशाह बताते हुए अंबेडकर प्रतिमा के पास हवा में काले गुब्बारे छोड़कर विरोध जताया।

लोकतंत्र की आवाज दबाने का षड्यंत्र

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू जोशी ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। लोकतंत्र की आवाज दबाने का षड्यंत्र है। युवक कांग्रेसियों ने इसे लोकतंत्र की नींव के लिए बहुत बड़ा धब्बा बताया। राहुल गांधी की पैदल यात्रा को लेकर जोशी ने कहा कि जो व्यक्ति पूरे देश को पैदल चलकर देश को एक करना चाहता है उसकी संसद की सदस्यता समाप्त करना बड़ा निंदनीय है।

राहुल सिर्फ गरीब की आवाज उठा रहे

राहुल गांधी की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह सदन में खड़े होकर केंद्र सरकार और उनके व्यापारी मित्रों की सच्चाई पूछ रहे थे। उन्होंने सवाल उठाया था कि गरीब-गरीब क्यों होता जा रहा है और अमीर कैसे और अमीर हो रहा है। यदि राहुल गांधी की आवाज दबाने के लिए यह किया गया है और कोर्ट ने यह किया है तो हम उसका जवाब कोर्ट में देंगे। लेकिन इतनी भी क्या जल्दी थी कि लोकसभा स्पीकर ने चौबीस घंटे में ही उनकी सदन की सदस्यता को समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें राहुल की सदस्यता खत्म होते ही वायनाड में उपचुनाव की तैयारी शुरू, जानें कब घोषित हो सकता है चुनाव

भाजपा के कालाबाजारी करने वाले घूम रहे

कांग्रेसियों ने कहा- देशभर में भाजपा के कालाबाजारी करने वाले नेता खुलेआम घूम रहे हैं। यदि आम जनता के मुद्दों को सदन में उठाना कोई दोष है तो फिर पूरी कांग्रेस पार्टी और हम सब भी दोषी ही हैँ। यदि सच्चाई की आवाज को कोई दबाने का काम करेगा तो हम भी क्रांतिकारी रूप से उग्र आंदोलन करेंगे।

क्या है मामला

प्रधानमंत्री मोदी के सरनेम पर कमेंट करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने दोषी ठहराया है। कोर्ट ने उन्हें दो साल की कैद की सजा सुनाई है। गुरुवार को यह फैसला आया, जिसके बाद शुक्रवार को लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी हो गया।

यह भी पढ़ें VIDEO : राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर भड़के कांग्रेसी, भोपाल में रोकी ट्रेन; जानें कहां क्या हुआ

संबंधित खबरें...

Back to top button