Aakash Waghmare
24 Nov 2025
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी FBI प्रमुख भारतवंशी काश पटेल पर सरकारी संसाधनों का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं। इस समय उन्होंने गर्लफ्रेंड को सरकारी सुरक्षा दिलवाई है जिसके कारण वे विवादों में घिर गए हैं। इसके साथ यह भी आरोप है कि उन्होंने 12 प्राइवेट टूर के लिए सरकारी विमानों का इस्तेमाल किया।
दरअसल इस विवाद की शुरुआत अटलांटा में नेशनल राइफल एसोसिएशन की सालाना समिट से मानी जा रही है। यहां काश की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस ने ‘द स्टार स्पैंगल्ड बैनर’ गाया था। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए FBI के लोकल फील्ड ऑफिस से स्वाट टीम के दो स्पेशल कमांडो भेजे गए थे, हालांकि स्वाट टीम मुख्य रूप से हाई रिस्क ऑपरेशन करती हैं।
काश पटेल पर सरकारी जेट के ज्यादा निजी इस्तेमाल करने के बाद सवालों के कटघरे में आ गए हैं। नियमों के मुताबिक, डायरेक्टर को सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम के कारण सरकारी विमान से ही यात्रा करने की छूट होती है, लेकिन इय नियम प्राइवेट यात्राओं पर लागू नहीं होता। प्राइवेट टूर के लिए उन्हें कॉमर्शियल टिकट के बराबर की राशि सरकार को लौटानी पड़ती है।
पटेल ने डायरेक्टर बनने के बाद लगभग एक दर्जन निजी यात्राएं सरकारी विमान से कीं, जिनमें स्कॉटलैंड के गोल्फ रिसॉर्ट कार्नेगी क्लब, टेक्सास के हंटिंग रैंच और पेनसिल्वेनिया के स्टेट कॉलेज में कुश्ती इवेंट शामिल हैं, जहां एलेक्सिस ने परफॉर्म किया।