Aakash Waghmare
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Garima Vishwakarma
25 Jan 2026
इंदौर। भीम आर्मी प्रमुख और उत्तर प्रदेश से सांसद चंद्रशेखर आजाद 'रावण' इस माह संविधान रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली मुजफ्फरनगर में आयोजित होगी। लेकिन इस रैली से पहले सोशल मीडिया पर एक नया विवाद गर्मा गया है। चंद्रशेखर की एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी ने एक्स पोस्ट किया है। जिसमें उनके तीखे तेवर ने पार्टी प्रमुख की चिंता बढ़ा दी है।
डॉ. रोहिणी घावरी इंदौर की निवासी है। वे बीमा अस्पताल में काम करने वाले सफाई कर्मचारी की बेटी है। फिलहाल इस समय स्विट्रजरलैंड में काम कर रही है। घावरी ने अपने एक्स पोस्ट जारी कर लिखा-चंद्रशेखर के मंच से अगर किसी ने मुझे हाथ भी लगाया, तो पूरा देश देखेगा चंद्रशेखर का महिला सम्मान।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर मुख्यमंत्री बनने के बड़े सपने देख रहे हैं। और अपने समाज को लगातार भ्रमित कर रहा है। जबकि अब वह उसकी संसदीय ताकत को भी चुनौती देने से पीछे नहीं हटेंगी। वहीं आगे उन्होंने लिखा 'तेरे आकाओं को ही तेरे खिलाफ कर दिया मैंने'। अब उसका असर देख, बैठ के क्या-क्या होता है।
इतना ही नहीं करीब दो महीने पहले डॉ. रोहिणी घावरी ने सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने चार घंटे के अंदर तीन एक्स पोस्ट किए थे। अपनी एक पोस्ट में घावरी ने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर साझा कर लिखा...मेरा जीवन बर्बाद कर खुशियां मना रहा है, आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। इस पोस्ट में उन्होंने पीएमओ और पीएम मोदी को टैर करते हुए लिखा था- मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना। किसी ने नहीं सुनी मेरी। सब अपराधी का साथ देते रहे। तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा।