Shivani Gupta
24 Nov 2025
टेक डेस्क। चीनी टेक कंपनी OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 6T लॉन्च करने वाली है, जिसे ग्लोबल मार्केट में OnePlus 15R के नाम से पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस फोन के डिजाइन और फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। जिससे इसके लुक और स्पेसिफिकेशन्स की एक झलक मिल गई है।
बता दें कि लीक इमेजेज के अनुसार OnePlus Ace 6T में फ्लैट फ्रेम डिजाइन है जो OnePlus 15 जैसा लगता है। फ्रंट में सेंटर पंच-होल कैमरा और बेहद पतले बेज़ल्स दिए गए हैं। रियर में पिल-शेप्ड मॉड्यूल के साथ डुअल कैमरा और LED फ्लैश मौजूद है। कुल मिलाकर फोन का लुक कॉम्पैक्ट, प्रीमियम और स्टाइलिश है।

इसके अलावा, इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच OLED डिस्प्ले मिल सकता है। जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आएगा। तेज प्रोसेसर, बड़ी RAM और स्मूथ डिस्प्ले की वजह से यह फोन गेमर्स और हैवी यूजर्स के लिए काफी दमदार साबित हो सकता है। डिजाइन में लेफ्ट साइड पर Plus Key, जबकि दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें OnePlus Ace 6T में काफी पावरफुल हार्डवेयर दिया जा सकता है। इसमें नवीनतम Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट और Adreno 840 GPU होने की उम्मीद है। जो इसे मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग के लिए बेहतरीन बनाता है। फोन में 16GB तक RAM मिलने की संभावना है, जिससे ऐप्स स्विच करने और हेवी टास्क चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
बैटरी की बात करें तो OnePlus Ace 6T में 8000mAh की बैटरी बताई जा रही है। जिसे अब तक की वनप्लस की सबसे बड़ी बैटरी माना जा रहा है। इसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की संभावना है। जिससे फोन कम समय में चार्ज होकर लंबी बैटरी बैकअप देगा। लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन चीन में इसी महीने लॉन्च हो सकता है और भारत में इसे OnePlus 15R नाम से पेश किया जा सकता है। लॉन्च टाइमलाइन OnePlus Ace 6T को इस महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह मॉडल OnePlus 15R नाम से आ सकता है।