Aakash Waghmare
24 Nov 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर सरेराह हमला सामने आया है। हबीबगंज थाना क्षेत्र के चार इमली इलाके में तीन बदमाशों ने एक युवक को सड़क पर रोककर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह बेसुध हो गया।
वारदात के समय सड़क पर लोग और वाहन लगातार गुजर रहे थे, लेकिन आसपास मौजूद लोग डर के कारण मदद के लिए आगे नहीं आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर युवक को जमीन पर गिराकर पीटते नजर आ रहे हैं और फिर मौके से फरार हो जाते हैं।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित रिंकू सिंह एक प्राइवेट नौकरी करता है। उसके और आरोपियों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था। रविवार दोपहर को रिंकू का विवाद अजय, लखन और उनके साथियों से हुआ था। उस समय लोगों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। लेकिन रात में अचानक रिंकू को दुर्गा पेट्रोल पंप के सामने रोक लिया गया और तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पूरी वारदात मोबाइल में रिकॉर्ड करते रहे, जबकि पीड़ित तड़पता रहा। कुछ समय बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज किया। हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे के अनुसार, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज दोपहर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि, आरोपियों का अपराधों में पूर्व इतिहास भी रहा है।
भोपाल में लगातार इस तरह की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही यह घटना समाज की संवेदनहीनता को भी उजागर करती है, क्योंकि लोग घायल व्यक्ति की मदद करने में हिचकिचा रहे थे।