अन्यमनोरंजन

Karan Mehra ने पत्नी Nisha Rawal को किया Expose! बोले- मुंह बोले भाई के साथ चल रहा चक्कर

पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर करण मेहरा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर पिछले काफी समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान हैं। एकटर की वाइफ निशा रावल ने उनपर कई तरह के आरोप लगाए हैं। जिसके चलते बीते 14 महीनों से कोर्ट में केस भी चल रहा है। वहीं अब करण मेहरा ने निशा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

राखी भाई कहकर कराया था परिचय

करण ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान करण ने यह भी कहा है कि निशा रावल का अपने मुंह बोले भाई रोहित सेठिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। करण ने मीडिया में पत्नी निशा रावल को एक्स्पोज करते हुए कहा कि निशा किसी रोहित साटिया नाम के लड़के को डेट कर रही हैं। काफी समय से वह हमारे साथ था। उसने मुझे निशा का राखी भाई कहकर खुद का परिचय दिया था। वह उसी घर में रहता है, जिसमें निशा और मेरा बेटा रहते हैं। यह बात कई तरह से मॉरली शंका पैदा करती है।

जान से मारने की मिल रही धमकी

करण मेहरा ने आगे कहा कि निशा और रोहित उन्हें और उनकी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्हें अलग-अलग नंबरों से धमकियों वाले फोन आ रहे हैं।

एक्टर ने कहा कि सिर्फ निशा सिंगल मदर होने का दिखावा कर रही हैं। वह ना सिर्फ मेरे घर में रह रही है, बल्कि मेरे बिजनेस को भी चला रही है और मेरे ही पैसों से केस लड़ रही है।

ये भी पढ़ें- करण मेहरा का 39वां बर्थडे आज: राजकुमार हिरानी-राम गोपाल वर्मा के साथ कर चुके हैं काम, पत्नी निशा ने लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप

करण को जेल भी जाना पड़ा था

करण और नीशा ने पिछले साल तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी और अपने बेटे काविश की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। एक्ट्रेस निशा रावल ने करण मेहरा पर कई आरोप लगाते हुए उनकी पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद करण को जेल की हवा खानी पड़ गई थी। कई दिनों तक विवाद चला, लेकिन आखिर में निशा रावल अपने बेटे कविश को लेकर अलग रहने लगी थीं। निशा और करण ने 24 नवंबर साल 2012 में शादी की थी। शादी के 5 सालों बाद दोनों के घर बेटे काविश का जन्म हुआ था।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button