डायरेक्टर एटली पर रेसिस्ट कमेंट को लेकर ट्रोल हुए कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने कहा- फेक नैरेटिव ना फैलाएं
Publish Date: 19 Dec 2024, 2:10 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों विवादों में बने हुए हैं। उन्होंने फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार से शो के दौरान कुछ सवाल किए, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के दौरान कपिल ने पूछा, ‘क्या आपको कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा,कि आप अपना काम किसी डायरेक्टर के पास लेकर गए हो और उन्होंने कहा हो कि एटली हैं कहां?’ इस सवाल पर ऐटली भी असहज नजर आए, लेकिन उन्होंने इसका जवाब बहुत सहजता से दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप
इस क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इसे रेसिस्ट कमेंट बताया। इसके बाद नेटिजेंस ने कपिल शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर अब कपिल ने कहा कि एपिसोड में आपको जो दिखा वो सच नहीं है।
कपिल का एटली से सवाल
दरअसल, कपिल ने एटली को ‘यंग’ और ‘बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर’ कहते हुए पूछा, ‘क्या आपको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा जब लोगों ने यह सोचकर आपकी पहचान पर सवाल उठाया हो, कि आप वास्तव में इतने सफल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर नहीं हो सकते?’ साथ ही उन्होंने यह जानना चाहा कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि कोई स्टार उनसे मिलकर यह पूछे कि क्या वे वास्तव में ऐटली हैं।
इस सवाल का सहजता से जवाब देते हुए एटली ने कहा, ‘मैं आपके सवाल को समझ गया। लोग कैसे दिखते है, इस हिसाब से उनकी सीरत को पहचानना गलत है, बल्कि लोगों को उनके टैलेंट से जानना चाहिए।’
पहले एपिसोड देखें और फिर बात करें- कपिल
लगातार ट्रोलिंग पर कपिल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कॉमेडियन ने एक्स हैंडल पर अपनी बात रखते हुए लिखा, ‘डियर सर, क्या आप बता सकते हैं कि मैंने इस वीडियो में एटली के लुक्स पर कब और कहां बात की है? कृपया आप सोशल मीडिया पर फेक नैरेटिव ना फैलाएं। पहले एपिसोड देखें और फिर इस बारे में बात करें।’ इसके साथ ही उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड की क्लिप्स भी शेयर की हैं।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा का शो पर हमेशा बॉडी शमिंग और रेसिस्ट कमेंट के जरिए हास्य पैदा करने के आरोप लगते रहे हैं।
देखे वीडियो.....https://x.com/KapilSharmaK9/status/1868925405471875104
ये भी पढ़े- मुकेश खन्ना पर भड़कीं सोनाक्षी, उठाए थे एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल, बोलीं- हमें खबरों का हिस्सा ना बनाएं