ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

पॉलिटिक्स का फिल्मी करियर पर पड़ रहा असर, कंगना बोलीं- सांसद होना चुनौतीपूर्ण, मैं शूटिंग नहीं कर पा रही, प्रोजेक्ट्स पेंडिंग हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत फिल्मी करियर और पॉलिटिक्स के बीच तालमेल नहीं बैठा पा रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि राजनीति में सक्रियता की वजह से उनकी फिल्में प्रभावित हो रही हैं। वो फिल्मों की शूटिंग के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं। कंगना हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं। चुनाव जीतने के बाद से वो लगातार व्यस्त हो गई हैं।

लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर वो सांसद बन जाती हैं तो राजनीति ही उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही फिल्मों का काम भी जारी रहेगा। हालांकि, अब उन्होंने माना है कि सांसद होना बहुत ही डिमांडिंग जॉब है। जिससे उन्हें दोहरी भूमिका निभाने में परेशानी हो रही है।

राजनीतिक करियर का फिल्मों पर असर

इन दिनों हिमाचल के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे में कंगना हर संभव मदद के लिए अपने क्षेत्र में मौजूद थीं। वो चुनाव के बाद से ही राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। रनौत ने कहा, ‘मेरा फिल्मी काम प्रभावित हो रहा है। मेरे प्रोजेक्ट्स इंतजार कर रहे हैं। मैं अपनी शूटिंग शुरू नहीं कर पा रही हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दोनों कामों के लिए पूरी तरह तैयार हूं और जिस भी चीज को मेरी ज्यादा जरूरत होगी और जो मुझे ज्यादा इंगेज करेगा, मैं करती रहूंगी। फिलहाल, मेरी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा है।’ कंगना रनौत संसदीय कार्यवाही में भी लगातार मौजूद रही थीं। इसके अलावा वो सामाजिक कार्यों में भी शामिल रहती हैं।

सांसद की जिम्मेदारी चुनौतीपूर्ण – कंगना

कंगना ने सांसद की जिम्मेदारियों को बहुत चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने आगे कहा- ‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त है, जिस वजह से मैं अपने क्षेत्र में मौजूद हूं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने में व्यस्त हैं। वो संसद के शीतकालीन सत्र का इंतजार कर रही हैं ताकि आने वाली फिल्मों की शूटिंग डेट्स को एडजस्ट कर सकें।

कंगना के आगामी प्रोजेक्ट्स

कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी पहले 14 जून को रिलीज होनी थी जो अब 6 सितंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म इमरजेंसी को कंगना ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। आने वाली फिल्मों में सीताः द इन्कॉर्नेशन, तनु वेड्स मनु 3 जैसी फिल्में शामिल हैं। दर्शकों को तनु वेड्स मनु 3 का बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले की दोनों फिल्मों को खासा पसंद किया गया था।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने खोले ‘KING’ के राज, घटाएंगे वजन, बोले- एक्शन के बाद मुझे सेट पर देखना सबसे बुरी चीज

संबंधित खबरें...

Back to top button