
भोपाल। मप्र सरकार ने सोमवार को अपने हेलीकॉप्टर को कबाड़ में बेच दिया। साल 2003 में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से कबाड़ में खड़े हेलीकॉप्टर (Bell 430 VT Mps Helicopter) को कबाड़ कारोबारी नईम रजा ने करीब ढाई करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया है। इसी के साथ सरकार का 7 सालों का इंतजार खत्म हो गया।
7 टेंडर निकाल चुकी थीं सरकार
बताया जा रहा है कि बीते 7 सालों से इस हेलीकॉप्टर को कबाड़ में भी खरीदने के लिए भी कोई तैयार नहीं था। वहीं हेलीकॉप्टर को बेचने के लिए प्रदेश सरकार पिछले 7 साल में 7 टेंडर निकाल चुकी थीं। स्टेट हेलीकॉप्टर बेल 430 वीटी-एमपीएस को लेकर 8वीं बार नीलाम करने के लिए टेंडर निकाला गया। दरअसल, इसकी ऑफसेट वेल्यू अधिक रखी जाने के कारण इसे खरीदने के लिए कोई ग्राहक रुचि नहीं दिखा रहा था।
साल 2003 में हुआ हादसे का शिकार
राज्य सरकार के बेल 430 वीटी-एमपीएस हेलीकॉप्टर साल 2003 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ये हेलीकॉप्टर उस समय हादसे का शिकार हुआ जब अनुराधा पौडवाल हेलीकॉप्टर से एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं थीं। इस दुर्घटना में गायिका पौडवाल के साथ तत्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह एवं निज सहायक राजेंद्र सिंह रघुवंशी भी घायल हुए थे।
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राज्य सरकार ने इसका क्लेम करने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद इसे रिपेयर कराया गया। लेकिन, साल 2013 के बाद से इसकी उड़ान लगभग बंद है, क्योंकि इसकी निर्माता कंपनी रॉल्स रायस ने इसके पुर्जों का निर्माण ही बंद कर दिया था। इसके बाद से ही ये बेकार ही पड़ा है।
2016 से राज्य सरकार निकाल रही टेंडर
लंबे समय से राज्य सरकार इसे बेचने की कोशिश में जुटी थी। राज्य सरकार का विमानन विभाग साल 2016 से इस विमान को बेचने के लिए टेंडर निकाल रहा था। 7 साल पहले विभाग ने इसकी ऑफसेट प्राइज काफी कम रखी थी, लेकिन कम कीमत के बावजूद इसका खरीदार नहीं मिला। जिसके बाद इसकी बेस प्राइज कई बार घटती गई, लेकिन नीलामी नहीं हो सकी। इस बार इसकी ऑफसेट प्राइज 2 करोड़ 24 लाख रखी गई थी।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- MP में कांग्रेस को दो लोग चला रहे हैं काटू और छाटू, ओवैसी को लेकर कही ये बात
राज्य सरकार ने 33 करोड़ में खरीदा था हेलीकॉप्टर
स्टेट हेलीकॉप्टर बेल 430 वीटी-एमपीएस को राज्य सरकार ने 1998 में 33 करोड़ में खरीदा था। तब से इसे 20 साल से ज्यादा हो गए हैं। सरकार के लिए यह हेलीकॉप्टर कबाड़ हो चुका था।
भोपाल : मप्र सरकार का 33 करोड़ का हेलीकाप्टर कबाड़ में बिका ढाई करोड़ में. 2003 में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कबाड़ में खडे़ इस हेलीकॉप्टर को कबाड़ कारोबारी नईम रजा ने करीब ढ़ाई करोड़ रूपए की बोली लगाकर सोमवार को खरीद लिया। #BreakinngNews #BhopalNews #HelicopterJunk pic.twitter.com/tChJbuOrFR
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2022