Uncategorizedताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पेड़ से टकराई जननी एक्सप्रेस, मां-नवजात समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, एक दिन पहले हुआ था बेटे का जन्म

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक हादसे में जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक नवजात, उसकी मां और परिवार की दो अन्य महिलाओं की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार शाम को पिपरिया रोड पर हुआ, जब नवजात के जन्म के बाद परिवार घर लौट रहा था।

रविवार को पिपरिया अस्पताल में अंजलि राजपूत ने बेटे को जन्म दिया था। सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस के जरिए वह अपने गांव सर्रा किशोर लौट रही थीं।

बारिश के कारण बेकाबू हुई एंबुलेंस

हादसे के समय मौसम खराब था और हल्की बारिश हो रही थी। बताया जा रहा है कि फिसलन के कारण एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक आम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। वाहन में अंजलि राजपूत, उनका नवजात बेटा और परिवार की दो महिलाएं आशा पति हीरालाल राजपूत (42 वर्ष) और रानू पति बलराम राजपूत (25 वर्ष) मौजूद थीं।

नवजात और दो महिलाओं की मौके पर मौत

हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। नवजात शिशु, आशा और रानू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंजलि को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पिपरिया मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने पुष्टि की कि तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि नवजात की मां अंजलि की मौत अस्पताल में हुई।

ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल

एंबुलेंस ड्राइवर पुष्पराज पटेल भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे फौरन पिपरिया अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में बारिश और सड़क पर फिसलन को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button