Garima Vishwakarma
17 Dec 2025
Garima Vishwakarma
17 Dec 2025
Garima Vishwakarma
16 Dec 2025
Garima Vishwakarma
14 Dec 2025
कभी-कभी जिंदगी एकदम से रुक जाती है, वहीं जहां से हमने सपने देखना शुरू किया था। यही एहसास हर उस शख्स के दिल में उठा जब ‘जामताड़ा : सीजन 2’ में अपने छोटे लेकिन यादगार किरदार से पहचान बनाने वाले सचिन चंदवाड़े की मौत की खबर आई। महाराष्ट्र के जलगांव में 25 वर्षीय सचिन ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। एक होनहार कलाकार, जो अभी अपने करियर की पहली उड़ान भरने ही वाला था कि अचानक खामोश हो गया।
सिर्फ एक दिन पहले, सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली मराठी फिल्म ‘असुरवन’ का पोस्टर शेयर किया था। रहस्यमयी जंगल, डरे हुए चेहरे, और कहानी में छिपा एक अनकहा डर... शायद उन्हें खुद नहीं पता था कि ये पोस्ट उनकी आखिरी झलक बन जाएगी।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQEnZXwDG_x/?utm_source=ig_web_copy_link"]
सचिन ने अपने किरदार ‘सोमा’ के पोस्टर के साथ अपने को-एक्टर्स पूजा मोइली और अनुज ठाकरे के मोशन पोस्टर भी साझा किए थे। फैंस उनकी इस पोस्ट पर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जता रहे थे, लेकिन आज वही पोस्ट कमेंट सेक्शन में श्रद्धांजलि संदेशों से भर गया है।
कम ही लोग जानते हैं कि सचिन सिर्फ एक एक्टर नहीं थे, वे पुणे के आईटी सेक्टर में नौकरी भी करते थे। दिन में टेक्नोलॉजी की दुनिया में व्यस्त और रात में अपने एक्टिंग के सपनों को पंख देते — यही था उनका रूटीन। उनके दोस्तों के मुताबिक, सचिन शांत स्वभाव के थे, लेकिन भीतर से बेहद जुनूनी। ‘वो कहते थे कि एक दिन कैमरा सिर्फ उन्हीं पर फोकस करेगा,’ उनके एक को-एक्टर ने याद करते हुए कहा।
24 अक्टूबर की रात, जब परिवार ने सचिन को कमरे में नहीं पाया, तो दरवाज़ा तोड़ा गया। वे पंखे से लटके मिले। तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात 1:30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु (ADR) का मामला दर्ज किया है। मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई, लेकिन सभी के मन में एक ही सवाल गूंज रहा है- ‘आखिर सचिन ने ऐसा क्यों किया?’
नेटफ्लिक्स की क्राइम सीरीज़ ‘जामताड़ा: सबका नंबर आएगा’ (सीजन 2) में सचिन का किरदार छोटा था, मगर असरदार। उन्होंने गांव के उस लड़के को पर्दे पर जिया था जो अपनी ज़िंदगी की दिशा तलाश रहा है- बिल्कुल अपनी असल जिंदगी की तरह।
सीरीज की टीम ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए लिखा- कभी-कभी एक किरदार से ज़्यादा एक इंसान दिल में बस जाता है। सचिन, तुम्हारी मुस्कान हमेशा याद रहेगी।
सचिन की आखिरी फिल्म ‘असुरवन’ अब रिलीज के इंतजार में है। उनके साथ काम करने वाली पूजा मोइली ने इंस्टाग्राम पर भावुक होकर लिखा- तुम हमेशा कहते थे कि डर पर जीत मिल सकती है, पर ज़िंदगी ने तुम्हें क्यों हरा दिया सचिन?
25 साल की उम्र... जहां जिंदगी की कहानी बस शुरू होती है, वहीं सचिन की फिल्म जैसी ज़िंदगी का क्लाइमेक्स अचानक लिख दिया गया। परदे पर उनका सफर भले थम गया हो, लेकिन फैंस के दिलों में उनका किरदार, उनकी सादगी और वो अधूरा सपना हमेशा ज़िंदा रहेगा।
हर कलाकार के भीतर एक अकेलापन होता है, जो कैमरे के सामने मुस्कान से ढक जाता है। सचिन शायद उसी सन्नाटे में खो गए- जहां रोशनी बस थोड़ी देर के लिए बुझती है पर यादें अमर हो जाती हैं। ‘तुम्हारा नाम अब उन अधूरे कलाकारों की सूची में है, जिन्होंने जाते-जाते हमें सोचने पर मजबूर कर दिया- क्या सपनों की कीमत इतनी भारी होती है?’