बॉलीवुडमनोरंजन

विद्या बालन और शेफाली शाह की मर्डर मिस्ट्री ‘जलसा’ का ट्रेलर आउट, सच के साथ सीक्रेट भी आएंगे बाहर

एक्ट्रेस विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर ‘जलसा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में विद्या बालन एक पत्रकार की भूमिका निभाते नजर आ रही हैं, वहीं शेफाली एक ऐसी मां के रूप में दिख रही हैं, जो अपनी बेटी के लिए न्याय चाहती है। यह फिल्म सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।

एक्ट्रेस ने शेयर किया ट्रेलर

विद्या बालन ने खुद भी इस फिल्म का ट्रेलर पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “सत्य कथा से भी अधिक विस्मयकारक होता है। ‘जलसा’ 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।”

ट्रेलर के दो प्रमुख किरदार

विद्या और शेफाली के शानदार संयोजन से बनी यह फिल्म मानवीय भावनाओं की एक मनोरंजक कहानी को दर्शाती है। ‘जलसा’का मनोरंजक ट्रेलर हमें दो प्रमुख किरदारों – माया (विद्या बालन) और रुख्शाना (शेफाली शाह) से परिचित कराता है, एक ऐसी दुनिया जिसके चारों ओर अराजकता, रहस्य, झूठ, सच्चाई, छल है और एक जीवन बदलने वाली घटना जो उनके आसपास की दुनिया को हिला देती है।

डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर कही ये बात

निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने कहा- “जलसा एक थ्रिलर ड्रामा है। फिल्म दमदार और भावनात्मक अभिनय के साथ रहस्यों, सच्चाई, विडंबनाओं की एक सम्मोहक कहानी देने का प्रयास करती है। मेरा प्रयास एक ऐसी फिल्म बनाने का है जो आकर्षक हो और दर्शकों के साथ कनेक्ट भी हो।’

ये भी पढ़ें- ‘बच्चन पांडे’ का नया गाना रिलीज, अक्षय कुमार बोले- ‘अब टूटे हुए दिल की गूंज सबको सुनाई देगी’

विद्या बालन ने बताया अपना अनुभव

विद्या बालन ने कहा- जलसा ने मुझे एक मिश्रित भूमिका को जीने का मौका दिया और एक अभिनेता के रूप में यह मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है। सुरेश के साथ फिर से एक ऐसी फिल्म में काम करना जो हमारे पिछले प्रोजेक्ट – तुम्हारी सुलु से अलग और बहुत रोमांचक थी।

ये भी पढ़ें- KGF Chapter 2 : खत्म होने वाला है Yash के फैंस का इंतजार, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

पहली बार दो दमदार कलाकार- विद्या बालन और शेफाली शाह स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। 18 मार्च को ‘जलसा’ को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, सूर्या काशीभटला और शफीन पटेल सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button