Aniruddh Singh
12 Sep 2025
Aniruddh Singh
12 Sep 2025
Aniruddh Singh
12 Sep 2025
इंदौर। सोशल मीडिया पर जैन मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 63 वर्षीय अरविंद कुमार जैन पिता स्व. राजेंद्र जैन निवासी 47, तिलक नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी लंबे समय से मानसिक रोग से ग्रसित है और गिरफ्तारी से पहले वीडियो जारी कर जैन समाज से घुटनों के बल बैठकर माफी भी मांग चुका है।
तिलकनगर पुलिस के अनुसार फरियादी प्रयाशु जैन और अन्य ने शिकायत की थी कि फेसबुक पर अरविंद जैन ने जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो डाला था। इस पर समाज के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए 25 हजार रुपए की मांग भी कर दी। इसके बाद तिलक नगर थाने में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
दो दिन तक लगातार तलाश के बाद पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। उसने पूछताछ में बताया कि वह Severe Anxiety Disorder और Mind Schizophrenia से पीड़ित है। पिछले पांच वर्षों से उसका मनोचिकित्सक से उपचार भी चल रहा है। आरोपी ने कहा कि बीमारी के कारण वह कई बार परिवार वालों से भी विवाद कर बैठता है और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगता है। घटना के बाद से वह पछता रहा है और वीडियो जारी कर जैन समाज व अन्य समुदायों से माफी मांग चुका है। उसकी पत्नी, मां और भाई ने भी समाज से क्षमा याचना की थी। गिरफ्तारी के समय उसके घुटनों और एड़ी में पुरानी चोटें थीं, जिनका उपचार पुलिस ने एमवाई अस्पताल में कराया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त आईफोन मोबाइल बरामद किया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे 24 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया