जबलपुर के पाटन-शहपुरा रोड पर हादसा, कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे समेत 3 की मौत, 4 गंभीर घायल
जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर पाटन-शहपुरा रोड पर शनिवार रात एक भयानक हादसा हुआ। तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीसरा मृतक पैदल चलती महिला निकली
जानकारी के अनुसार, शहपुरा निवासी शकीला बी (45) अपने बेटों रमजान उर्फ शोहेब (19) और फैजान (12) के साथ बाइक से पाटन गई थी। रात को लौटते समय ग्वारी गांव के पास पीछे से आ रही सफेद रंग की क्रेटा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शकीला बी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमजान ने रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा हादसे के समय पैदल जा रही फागनी बाई (60) भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रविवार सुबह उसकी तलाश के दौरान शव नाले में 20 फीट गहरे स्थान पर मिला। फागनी बाई ग्वारी गांव की निवासी थी।
भीषण टक्कर से बाइक चकनाचूर
पाटन पुलिस के अनुसार, क्रेटा कार नंबर MP20 ZN 8904 और बाइक संख्या MP20 MD 9473 के बीच हुई भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से टूट गई। हादसे के दौरान लोहे की रेलिंग ने कार को सीधे नाले में गिरने से बचाया, अन्यथा हालात और भी भयावह हो सकते थे। क्रेटा कार में सवार लखन सिंह (80) समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि घायल व्यक्तियों की हालत नाजुक होने के कारण फिलहाल बयान नहीं लिया जा सका है। पुलिस अब क्रेटा कार के नंबर से गाड़ी के मालिक और उसमें सवार अन्य व्यक्तियों की पहचान करने में जुटी है। घटना की जांच के लिए मौके पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।