Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गौरीघाट थाना क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी में रविवार रात करीब 10:30 बजे एक युवती ने अपनी ही सहेली पर एसिड फेंक दिया। इस हमले में 21 वर्षीय श्रद्धा दास गंभीर रूप से झुलस गई हैं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती इशिता साहू (22) रविवार रात श्रद्धा के घर पहुंची और उसे बाहर बुलाया। श्रद्धा ने मना किया, लेकिन इशिता ने कहा कि उसके लिए एक “सरप्राइज” है। बाहर आते ही थोड़ी बातचीत के बाद जब श्रद्धा घर के अंदर लौटने लगी, तभी इशिता ने उस पर तेजाब फेंक दिया।
श्रद्धा की चीख सुनकर उसकी मां ज्योत्सना दास बाहर आईं, तो देखा कि श्रद्धा के कपड़े जल चुके थे और वह दर्द से कराह रही थी। मां ने तुरंत उसे बाथरूम में ले जाकर पानी डाला और अस्पताल ले जाया गया।
श्रद्धा की मां का कहना है कि पिछले एक साल से श्रद्धा और इशिता के बीच बातचीत बंद थी। दोनों पहले अच्छी दोस्त थीं, लेकिन इशिता धीरे-धीरे श्रद्धा से जलने लगी थी। श्रद्धा के पास जो चीजें थीं, वही इशिता भी चाहती थी। परिवार के अनुसार, इशिता की मां ने दो महीने पहले श्रद्धा को कॉल कर बात करने को कहा था, लेकिन श्रद्धा ने समय की कमी बताते हुए मना कर दिया था।
पुलिस ने आरोपी इशिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। इशिता के घर पर ताला लगा हुआ है। उसकी मां और पिता अग्नि साहू फिलहाल फरार हैं। श्रद्धा के परिवार का आरोप है कि इशिता की मां भी हमले में शामिल थी।
इस सनसनीखेज घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आईपीसी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।