देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए आज शुक्रवार से बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इसी कड़ी में जबलपुर में करीब 47 केंद्रों पर कोरोना की तीसरी वैक्सीन लगाई जा रही है जो निशुल्क है। यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम 75 दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी हितग्राहियों को अवकाश के दिनों को छोड़कर मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी।
कैसे लगवा सकेंगे मुफ्त बूस्टर डोज?
- जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के मुताबिक ऐसे लोग जिन्हें दूसरा डोज लगवाए हुए 6 महीने हो चुके हैं, वे तीसरा डोज मुफ्त में लगवा सकेंगे।
- तीसरे डोज का नोटिफिकेशन समय पूरा होने पर अपने आप मोबाइल पर पहुंच जाता है, वहीं आप खुद कोविन एप या पोर्टल से अपने नजदीकी सेंटर का ऑनलाइन चुनाव कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप वैक्सीनेशन कराने के लिए वैक्सीन सेंटर जाकर तुरंत पंजीयन करा सकते हैं।
21 जुलाई से फिर वैक्सीन महा अभियान
देश भर में आज से शुरू हो रहे
बूस्टर डोज अभियान के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 21 जुलाई से कोरोना नियंत्रण के लिए विधिवत बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी।
जबलपुर में इन सेंटर्स पर लगाई जा रही वैक्सीन

[embed]https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1547637949914722305[/embed]
जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी पढ़ें :
महंगे पेट्रोल से बचने के लिए हो रहा था ये गलत काम, डरकर रह रहे थे मोहल्ले वाले फिर एक्शन में आई गोरखपुर पुलिस…