गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Alert! बूस्टर डोज के नाम पर हो रही ठगी, OTP बताते ही खाली हो सकता है खाता

देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साइबर ठगों ने अब बूस्टर डोज को नया हथियार बना लिया है। ठगों ने बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप सहित कई सोशल प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि साइबर ठग बूस्टर डोज के नाम पर लोगों को चूना लगा सकते हैं।

इस तरह हो रही ठगी

वायरल मैसेज में क्या लिखा है, ‘आमजन को फोन करके बूस्टर डोज के बारे में जानकारी मांगी जा रही है, जानकारी में बूस्टर लगवाने की भी बात कही जाती है, अगर आप बूस्टर लगवाना चाहते है तो आपकी मदद कर सकते हैं। आपका टाइम बुक करवाना है तो आप अपनी डिटेल्स बता दें, जैसे ही आप अपनी डिटेल्स देते हैं आपको एक OTP आता है। अगर आप OTP दे देते हैं तो आपके साथ बड़ी ठगी हो सकती है, गौर करने की बात है कि cowin द्वारा किसी से भी डिटेल्स नहीं मांगी जाती है, अगर कोई डिटेल्स मांगता है या आपसे बूस्टर के नाम पर OTP मंगाता है तो आप सतर्क रहें OTP किसी से भी शेयर नहीं करें।’

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सख्ती : आज से सभी प्राइवेट दफ्तरों पर लगा ताला, रेस्टोरेंट-बार भी रहेंगे बंद; जानें नई गाइडलाइन

ऐसे बना रहे शिकार

वे कॉल करके बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बहाने लोगों से ओटीपी (OTP) नंबर पूछ लेते हैं और उसी के जरिए उनके बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।

डॉक्टर ने शेयर किया मैसेज

वायरल हो रहे मैसेज की पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है और ना ही किसी यूजर ने अभी तक इस तरह के फ्रॉड के बारे में कुछ कहा है। यह मैसेज काफी वायरल हो रहा है। ट्विटर पर डॉक्टर डी के गुप्ता ने इस मैसेज को शेयर किया है। डी के गुप्ता फेलिक्स हॉस्पिटल नोएडा के चेयरमैन हैं।

स्वास्थ्य विभाग नहीं करता कॉल

साइबर क्राइम सेल के इंस्पेक्टर रणजीत राय का कहना है कि कोविड वैक्सीनेशन या बूस्टर डोज लगवाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी को कॉल करने की कोई व्यवस्था नहीं है। किसी अनजान व्यक्ति या किसी कंपनी द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। किसी को अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी न दें।

ये भी पढ़ें- Corona ने बढ़ाई चिंता: 24 घंटे में 1.68 लाख नए केस दर्ज, मकर संक्रांति पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध

पहले दिन 9 लाख से ज्यादा को प्रीकॉशन डोज

देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीच सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती’ खुराक देने की शुरुआत की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रीकॉशन डोज की कल कुल 9,84,676 डोज लगाई गईं जिसमें से हेल्थकेयर वर्कर्स को 5,19,604, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2,01,205 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 2,63,867 प्रीकॉशन डोज लगाई गईं।

संबंधित खबरें...

Back to top button