अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

गाजा में फिर शुरू हुए इजराइली जमीनी हमले, रक्षा मंत्री ने कहा- बंधक नहीं लौटाए तो हमास को पूरी तरह कर देंगे बर्बाद; नेतन्याहू के खिलाफ यरुशलम में प्रदर्शन तेज

तेल अवीव। इजराइल ने गाजा पट्टी में एक बार फिर से टैंकों और सैनिकों के साथ जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने गाजा के सेंट्रल और साउथ हिस्सों में ग्राउंड ऑपरेशन तेज कर दिया है। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य गाजा के नॉर्थ और साउथ हिस्सों के बीच एक बफर जोन बनाना और इजराइल बॉर्डर से लगे सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करना है। IDF की 252वीं डिवीजन के सैनिक नेतजारिम कॉरिडोर में दाखिल हो चुके हैं, जिससे गाजा के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से के बीच संपर्क कट सकता है। इजराइली सेना का दावा है कि उसने इस कॉरिडोर के आधे से ज्यादा इलाके पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है।

रक्षा मंत्री की चेतावनी, कहा- हमास को पूरी तरह खत्म कर देंगे

इजराइल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बंधकों को नहीं लौटाया गया, तो हमास को पूरी तरह बर्बाद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इजराइल अपने सुरक्षा लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा और हमास के खिलाफ यह सैन्य अभियान और तेज होगा।

यरुशलम में नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन, 12 गिरफ्तार

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ बुधवार रात यरुशलम में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शनकारी इजराइली खुफिया एजेंसी शिन बेट के चीफ रोनन बार और अटॉर्नी जनरल गली बहाराव-मियारा को पद से हटाने के फैसले का विरोध कर रहे थे। इसके अलावा, प्रदर्शनकारी गाजा में दोबारा जंग शुरू करने के फैसले के खिलाफ भी नाराजगी जता रहे थे।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव बढ़ गया और झड़पें शुरू हो गईं। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौछार की। कई प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

शिन बेट चीफ को हटाने पर बढ़ा विवाद

अटॉर्नी जनरल गली बहाराव-मियारा ने शिन बेट के चीफ रोनन बार को हटाने के फैसले को अवैध बताया था। इसके बाद नेतन्याहू ने मियारा को भी पद से हटाने का फैसला कर लिया।

मोसाद के पूर्व चीफ ने नेतन्याहू को बताया सुरक्षा के लिए खतरा

इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के पूर्व चीफ तामिर पारदो ने कहा है कि नेतन्याहू देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। उनका आरोप है कि नेतन्याहू हमास और कतर के साथ अपने सहयोगियों की गुप्त डील की जांच को रोकने के लिए शिन बेट चीफ को हटाना चाहते हैं।

गाजा में हमास के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला की मौत

इजराइली सेना ने हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस को मार गिराने का दावा किया है। IDF के मुताबिक, बुधवार को किए गए हवाई हमलों में अब्दुल्ला मारा गया। अब्दुल्ला ने जुलाई 2024 में रूही मुश्ताहा की मौत के बाद हमास के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी।

हमास के तीन अन्य बड़े नेता भी मारे गए

इजराइल ने पिछले 24 घंटों में हवाई हमलों में हमास के 3 बड़े आतंकियों को भी मार गिराया। इनमें महमूद मारजूक अहमद अबू-वत्फा, बहजत हसन मोहम्मद अबू-सल्तान और अहमद ओमर अब्दुल्ला अल-हाता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- हिमाचल के 5 जिलों में एवलांच अलर्ट, ओडिशा में गर्मी से बदला स्कूल का समय, यूपी-राजस्थान समेत 14 राज्यों में बारिश के आसार

संबंधित खबरें...

Back to top button