
तेल अवीव। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी में हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों पर भीषण एयर स्ट्राइक की। इजराइल का दावा है कि उसने इस हमले में 10 हजार रॉकेट दागे हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन हमलों में अब तक 558 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 50 बच्चे और 94 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा लगभग 1835 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले 2006 में भी दोनों देश आपस में भिड़ चुके हैं। तब महीने भर चले युद्ध में लगभग हजार लेबनानियों ने जान गंवाई थी।
हमले का नाम – ‘ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज’
रविवार को लेबनान से इजराइली शहरों पर किए गए हमलों से बौखलाकर इजराइल ने अगले दिन बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई की। इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इस हवाई हमले को “नॉर्दर्न एरोज” नाम दिया है। IDF ने दावा किया कि उसने हिजबुल्लाह के सैकड़ों ठिकानों को तबाह कर दिया है।
2006 के बाद सबसे बड़ा हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2006 में इजराइल-लेबनान जंग के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है। लेबनान की सरकार ने इन हमलों को 2006 युद्ध के बाद सबसे घातक बताया है। तब दोनों देशों के संघर्ष के कारण सैकड़ों इजराइल सैनिकों ने भी जान गंवाई थी। फिलहाल, इजराइल के इन हमलों के बीच लेबनान में 25 सितंबर तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर करने के आदेश हैं। इस हमले के खौफ से दक्षिणी लेबनान के लोग अपने घरों को छोड़कर राजधानी बेरूत की तरफ भाग रहे हैं।
इजराइल का कहना है कि उसके हमले हिजबुल्लाह के आतंकियों के खिलाफ यह हमला किया है, लेकिन इन मिसाइल हमलों में कई बेगुनाह नागरिक भी मारे गए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के बताया कि मरने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इजराइल के मिसाइल हमलों के कारण लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
UN ने भी की आलोचना
इजराइली हमले की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (UNHR) ने इसे सालों से चल रहे हिंसा में सबसे खौफनाक और घातक दिन करार दिया है। UNHR ने चेताया कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों के अनुसार, ऐसे हमलों में देश को समझना होगा कि सैन्य ठिकानों और देश के नागरिक ठिकानों में फर्क है। ऐसे में आम नागरिकों के रिहाइशी इलाकों पर हमला करना अंतरराष्ट्रीय कानून का सरासर उल्लंघन है।
इजराइल की नई चेतावनी
इजराइल-लेबनान के इस संघर्ष को देखकर माना जा सकता है कि अब इजराइल दो मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। इजराइल ने मंगलवार को भी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले जारी रखे। इजराइली आर्मी के प्रवक्ता अविचे अदराई ने एक बयान जारी करते हुए लेबनान के लोगों को इमारतों से दूर रहने की चेतावनी दी है। इजराइल ने यह भी कहा है कि लेबनान के लोग हिजबुल्लाह के लिए ढाल न बनें और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक खतरा खत्म नहीं होता।