Aniruddh Singh
31 Dec 2025
Aniruddh Singh
30 Dec 2025
मुंबई। साल के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजारों में हल्की लेकिन सकारात्मक तेजी देखने को मिली, जो संकेत देती है कि निवेशक नए वर्ष की शुरुआत में सतर्क रहते हुए भी बाजार को लेकर आशावादी हैं। सुबह 9.45 बजे तक सेंसेक्स 142 अंकों की बढ़त के साथ 85,363 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी भी करीब 35 अंकों की मजबूती के साथ 26,164 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह बढ़त भले ही बड़ी न हो, लेकिन साल की शुरुआत में बाजार का हरे निशान में रहना निवेशकों के मनोबल के लिए अहम माना जाता है। निफ्टी के प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, भारती एयरटेल और इंटरग्लोब एविएशन जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी देखी गई, जिससे बाजार को सहारा मिला। वहीं, डॉ. रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व और मैक्स हेल्थकेयर जैसे शेयरों में बिकवाली दबाव नजर आया।
इससे यह साफ होता है कि बाजार में एकतरफा तेजी नहीं है, बल्कि निवेशक चुनिंदा सेक्टर और शेयरों में ही दांव लगा रहे हैं। सेक्टर के स्तर पर देखें तो एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो यह दर्शाती है कि रोजमर्रा की खपत से जुड़े शेयरों में फिलहाल मुनाफावसूली हो रही है। इसके विपरीत, टेलीकॉम सेक्टर में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी रही, जिससे संकेत मिलता है कि निवेशकों को इस सेक्टर के भविष्य को लेकर भरोसा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खास हलचल नहीं दिखी और ये सूचकांक लगभग सपाट रहे, जो बाजार में संतुलित रुख को दर्शाता है। आज के कारोबार में बाजार की चौड़ाई मजबूत रही, क्योंकि बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों से कहीं ज्यादा रही।

सुबह-सुबह के कारोबार में कुल 3,359 शेयरों में ट्रेडिंग देखने को मिल रही है, जिनमें से 2,081 शेयर बढ़त में हैं, जबकि 1,127 शेयरों में गिरावट देखने को मिलरही है। यह आंकड़े बताते हैं कि बाजार की धारणा कुल मिलाकर सकारात्मक है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में शेयरों का 52 सप्ताह के उच्च स्तर के पास पहुंचना और कुल बाजार पूंजीकरण का 4.77 लाख करोड़ रुपए (लगभग 5.31 ट्रिलियन डॉलर) पर बने रहना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती को दर्शाता है। कुल मिलाकर, साल के पहले दिन की शुरुआती चाल बताती है कि निवेशक वैश्विक और घरेलू संकेतों पर नजर रखते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं। बाजार में उत्साह है, लेकिन साथ ही सावधानी भी, जो आने वाले दिनों में स्थिर और संतुलित कारोबार की ओर इशारा करता है।