इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

डांस कर रहे रिटायर्ड फौजी की कार्डियक अरेस्ट से मौत, हाथों में था तिरंगा; लोग परफॉर्मेंस समझकर बजाते रहे ताली

इंदौर। ‘मां तुझे सलाम’ गीत पर हाथ में तिरंग लेकर स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे रिटायर्ड फौजी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। जब वह स्टेज पर गिरे तो लोगों को यह उनकी परफॉर्मेंस का हिस्सा लगा, इसलिए वह ताली बजाने लगे। कुछ देर बाद, जब फौजी नहीं उठे, तो पास खड़े एक व्यक्ति ने उन्हें उठाने की कोशिश की। तब पता चला कि वे बेहोश हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिटायर्ड फौजी की पहचान 67 वर्षीय बलविंदर सिंह छाबड़ा के रूप में हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा जो सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर थे, योग के प्रबल समर्थक थे और अक्सर युवाओं को योग अपनाने के लिए प्रेरित करते थे। वे इस शिविर में भी यही करने आए थे। छाबड़ा की मौत की खबर के बाद से परिवार और योग समुदाय में शोक व्याप्त है।

परिवार ने छाबड़ा के अंगदान किए

बलविंदर सिंह छाबड़ा ने अंगदान का फॉर्म भर रखा था। इसकी जानकारी उनका मोबाइल चेक करने पर मिली। इस बारे में परिजनों को सूचना दी गई। छाबड़ा के परिवार ने उनकी आंखें, त्वचा और अन्य अंग दान कर दिए।

ये भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर केरल पहुंची एयर होस्टेस, तलाशी लेने पर हैरान रह गए अधिकारी

संबंधित खबरें...

Back to top button