इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पावती बनाने के एवज में मांगे थे 25 हजार

इंदौर। मप्र में लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच इंदौर जिले की महू तहसील के ग्राम खुर्दी के पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आवेदक की जमीन का बंटवारा हुआ था। जिसकी पावती बनाने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कर लिया।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त ने गैस राहत अस्पताल के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते पकड़ा; इलाज के बिल भुगतान के लिए मांगी थी 4 हजार की घूस

पावती बनाने के लिए मांगी 25 हजार की रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, आवेदक वीरेंद्र गुर्जर पिता मदन गुर्जर निवासी ग्राम खुरदी ठप्पा मानपुर तहसील महू जिला इंदौर की जिनकी जमीन का बंटवार हुआ था। जिसकी पावती बनना थी। पटवारी ने पावती बनाने के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। आवेदक ने जिसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी गुरुवार को की गई थी।

ये भी पढ़ें: भिंड में नकली नोटों का धंधा: पुलिस ने 10 लाख से ज्यादा के नकली नोटों के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिश्वत की पहली किस्त ले चुका था पटवारी

इंदौर लोकायुक्त ने शिकायत पर पटवारी को ट्रैप करने की योजना बनाई। इसके बाद शुक्रवार को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी चंद्रमोहन गर्ग को रंगेहाथ ट्रैप किया गया। वहीं पटवारी 10 हजार की रिश्वत राशि पूर्व में ही एक किस्त के रूप में ले चुका था। इस मामले को लेकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7, के अंतर्गत कार्रवाई अभी जारी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button