ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

स्वच्छता में फिर नंबर-1 बना MP, इंदौर को 8वीं बार मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, भोपाल देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी घोषित

- 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी 8 शहरों को सम्मानित

भोपाल। स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के तहत राज्य के 8 शहरों को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन शहरों को सम्मानित करेंगी। इसमें सबसे बड़ा गौरव इंदौर के नाम रहेगा, जिसे ‘सुपर स्वच्छ लीग’ श्रेणी में लगातार 8वीं बार स्वच्छता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा।

इंदौर को मिला नया खिताब, भोपाल बनी देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी

स्वच्छता अभियान की प्रतीक बन चुका इंदौर इस बार पारंपरिक श्रेणी के अलावा “सुपर स्वच्छ लीग” नामक नई श्रेणी में भी अव्वल रहा है। इस नई श्रेणी में इंदौर को उसकी दीर्घकालिक उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं के आधार पर पहला स्थान दिया गया है।

वहीं राजधानी भोपाल को इस बार ‘देश की सर्वश्रेष्ठ राजधानी’ के खिताब से नवाजा जाएगा। प्राकृतिक सौंदर्य और व्यवस्थित शहरी प्रबंधन के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों के चलते यह सम्मान भोपाल को मिला है।

उज्जैन और बुधनी को भी मिला सम्मान

स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को 3 से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। वहीं बीस हजार से कम जनसंख्या वाले कस्बों की श्रेणी में बुधनी नगर को पुरस्कार के लिए चुना गया है।

इसके अलावा देवास, ग्वालियर, शाहगंज और जबलपुर को भी अलग-अलग श्रेणियों में स्वच्छता के लिए सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जताया गर्व, दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि जनभागीदारी से हासिल की गई सफलता है। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों, नगर निकायों, महापौरों, पार्षदों और आम नागरिकों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में मध्यप्रदेश पूरी निष्ठा से भागीदारी कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल अब न केवल प्राकृतिक सुंदरता के लिए, बल्कि साफ-सफाई और जीवनशैली के आदर्श के रूप में भी देश में स्थापित हो रहा है। यह सम्मान सभी मध्यप्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है।

इस बार बदली गई रैंकिंग की प्रक्रिया

स्वच्छता रैंकिंग की प्रक्रिया में इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं। नगरीय विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि इस बार “स्वच्छ लीग” की अवधारणा लागू की गई है, जिसमें पिछले वर्षों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को एक अलग लीग में स्थान दिया गया है। इसी के तहत इंदौर को ‘सुपर स्वच्छ लीग’ का हिस्सा बनाया गया और वह इसमें भी शीर्ष पर रहा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब रैंकिंग जनसंख्या के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में घोषित की जाती है, जिससे छोटे और बड़े शहरों के बीच तुलना अधिक तर्कसंगत हो सके।

राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

17 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्यप्रदेश के 8 शहरों को सम्मानित करेंगी। यह समारोह स्वच्छता की दिशा में देशभर में किए जा रहे प्रयासों को मान्यता देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button