Manisha Dhanwani
1 Nov 2025
Manisha Dhanwani
1 Nov 2025
इंदौर में राऊ के नजदीक आरआर कैट रोड पर एक गोडाउन में शनिवार देर शाम आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की चार से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। गोडाउन केमिकल का बताया जा रहा है। मौके पर चार से ज्यादा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने 2 के मौत की पुष्टि कर दी हैं । लेकिन रहवासियों की माने तो इसमें अन्य लोगों के फंसे होने की बात सामने आई हैं। मृतिका की पहचान ज्योति नीम के रूप में हुई है.. लगातार एसडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी हुई हैं । एक अन्य व्यक्ति और अंदर दबे होने की बात सामने आई हैं।