Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। घर में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया। धमाके में तीन लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह घटना 60 फीट रोड पर हुई।
विनोद माखीजा का दो मंजिला मकान है, जिसमें उनका परिवार रहता है। इसी मकान में बंटी कसेरा बर्तन की दुकान चलाता है और गैस रिफिलिंग का काम भी करता था। इसी दौरान सिलेंडर फटा और हादसा हो गया। इस धमाके में बंटी के परिवार के साथ एक पड़ोसी भी घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि 60 फीट रोड स्थित श्रीनाथ स्टील सेंटर के पास सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।