Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
इंदौर। जिले के मानपुर क्षेत्र के जाकूखेड़ी गांव में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खुलेआम बदमाश ने अवैध हथियार से दनादन गोलियां बरसा दीं। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने साझा किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश ने एक-दो नहीं बल्कि करीब 22 राउंड फायरिंग की। मैदान में मैच देखने आए छोटे-छोटे बच्चों समेत ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बन गया।
मीडिया को मिले वीडियो में बदमाश अरशद पटेल पिता निजाम पटेल निवासी जाकूखेड़ी लगातार फायरिंग करता हुआ दिख रहा है। लोगों के अनुसार, अरशद अक्सर इसी तरह सार्वजनिक आयोजनों में हथियार निकालकर फायरिंग करता है, लेकिन उसके रसूख के कारण कोई भी ग्रामीण थाने में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। बदमाश अरशद इससे पहले भी कई बार खुलेआम गोलियां चला चुका है। कुछ महीने पहले भी इसी टूर्नामेंट के दौरान उसने गोलियां चलाई थीं। दबे स्वर में पुलिस तक शिकायतें भी पहुंचीं, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का पिता निजाम पटेल धामनोद क्षेत्र में अवैध हथियारों का बड़ा सप्लायर रह चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि निजाम पहले 12 बोर और 315 बोर के देशी कट्टों की सप्लाई करता था। अब उसने दूध डेयरी का काम शुरू कर लिया है, लेकिन संदेह है कि घर में आज भी अवैध हथियार मौजूद हैं।
गांव में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से लोग भयभीत हैं। खासकर छोटे बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन अगर अब भी कार्रवाई नहीं करता तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
(रिपोर्ट - हेमंत नागले)