Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
इंदौर के रेशम केंद्र स्थित गौशाला से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। गौशाला परिसर में करीब 20 गायें मृत अवस्था में मिली हैं, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई 22 मौतों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, अब गोवंश संरक्षण को लेकर एक और शर्मनाक अध्याय खुल गया है।
इस घटना ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। कांग्रेस ने मृत गायों का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि गौशाला में गायों को न तो पर्याप्त चारा मिला और न ही पीने के लिए पानी, जिसके चलते भूख और प्यास से तड़पकर उनकी मौत हो गई।
वीडियो में गौशाला के भीतर कई गायों के शव जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। दुबली-पतली देह, पसलियां बाहर निकली हुई और चारों ओर फैली बदहाली खुद सिस्टम की असंवेदनशीलता की गवाही दे रही है। कांग्रेस ने इसे सीधे तौर पर सरकार की गोवंश संरक्षण नीति की घोर विफलता करार दिया है।
कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी का कहना है कि जिस प्रदेश में गोवंश संरक्षण को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहां गौशाला में ही गायों की ऐसी दर्दनाक मौत प्रशासनिक लापरवाही का सबसे बड़ा प्रमाण है।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई ठोस जवाब सामने नहीं आया है, लेकिन रेशम केंद्र गौशाला में पसरे सन्नाटे ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।