Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
भोपाल। भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पद के लिए पाली और गोयल के बीच सीधी टक्कर के आसार बन गए हैं। वैसे अध्यक्ष पद के लिए कुल चार नामांकन आए हैं, लेकिन इनमें से दो दावेदारों के विड्रा करने के कयास लगाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि चैंबर के चुनाव के लिए मतदान 1 फरवरी को मानस भवन में होगा।
चैंबर चुनाव के पर्यवेक्षक डॉ. पदमचंद्र कोठारी, वैभव जैन सीए, और प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया की 12 पदाधिकारी और 24 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए रविवार तक कुल 75 फार्म प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए हैं। इसमें अध्यक्ष पद के 4, उपाध्यक्ष के 9, महामंत्री के 3, मंत्री के 9, कोषाध्यक्ष के 2, सह-कोषाध्यक्ष के 3, अतिरिक्त-कोषाध्यक्ष के लिए 2 नामांकन सहित 44 कार्यकारिणी पद के नामांकन जमा हुए। नामांकन जमा करवाने वाली टीम में चुनाव अधिकारी पंकज सिंह रघुवंशी, नवीन शर्मा, शंकर प्रसाद शुक्ला, राहुल भारती, ओपी द्विवेदी, विनम्र कोठारी, प्रदीप पवार, प्रदीप शर्मा, सुधीर काशिव, श्रीमती रजनी नारायण, तरुण सोनी, प्रकाश रावत, सुनील गुप्ता, धीरज अग्रवाल, राजेश भार्गव, राजेश आर्य, सरवन सिंह राजपूत, मनोरंजन सिंह ठाकुर, अनिल कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
पाली और गोयल होंगे आमने-सामने
चैंबर अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली का सीधा मुकाबला कंपिस्ट अध्यक्ष गोविंद गोयल या उनके बेटे आकाश गोयल से होने के आसार बन गए हैं। ऐसे में अन्य दावेदार कमल पंजवानी के विड्रा करने की चर्चाएं हैं। हालांकि अभी भी कई बडेÞ व्यापारिक संस्थानों की कोशिश है कि सर्वसहमति से निर्वाचन हो, जिसके लिए बातचीत चल रही है।
1 फरवरी को मतदान और 2 फरवरी को होगी मतगणना
पर्यवेक्षक पदमचंद्र कोठारी के अनुसार नामांकन प्राप्त होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच करके 14 से 16 जनवरी को नाम वापसी का समय निर्धारित है। अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 17 जनवरी को किया जाएगा। इसके अगले ही दिन 1 फरवरी को मानस भवन, पॉलिटेक्निक चौराहा, श्यामला हिल्स, भोपाल में सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 2 फरवरी की सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी, जो परिणाम घोषित होने तक चलेगी।