इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : दुबई जा रहे यात्री के पास एयरपोर्ट पर मिले कारतूस, जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दुबई जा रहे युवक के पास से देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो कारतूस मिले हैं। बता दें कि यह कारतूस युवक के बैग में छिपा कर रखे हुए थे। फिलहाल, उसे एरोड्रम थाना पुलिस को सोंपा गया है। वहीं, पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

चेकिंग के दौरान मिले कारतूस

चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ को ताहेर पिता जौहर टेलर निवासी 147 मुस्तफा मंजिल, खातीवाला टैंक के पास से चले हुए कारतूस के दो खोखे मिले हैं। जिसके बाद ताहेर को पूछताछ के लिए एरोड्रम थाने लाया गया।

ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर में दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, सोते में मां के पास से उठा ले गया आरोपी

गुरुवार दोपहर की घटना

एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि गुरुवार दोपहर की घटना है। इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ान सिक्स ई 5207 एयरपोर्ट पर आ चुकी थी। जिसके यात्रियों की सिक्योरिटी चेकिंग चल रही थी। तभी एक यात्री ताहेर जोहर टेलर (24 वर्षीय) के पास से दो कारतूस मिले। इसके बाद सीआइएसएफ के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भांग के अवैध कारोबार पर मारा छापा; गोदाम सील

युवक से पूछताछ जारी

पूछताछ में बताया कि युवक मूल रुप से राजस्थान का निवासी है। उसके पास से इंदौर के पते पर आधार कार्ड मिला है। बताया जा रहा है कि वह कुवैत में पढ़ता है। कुवैत में एक शूटिंग कार्यक्रम में उसने भाग लिया था। उसी के खाली कारतूस बैग में रह गए थे। हालांकि उसके पास कोई दस्तावेज और शस्त्र लाइसेंस नहीं मिला है। फिलहाल, युवक से पूछताछ की जा रही है।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button