Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
इंदौर। शहर में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मेडीकेप्स यूनिवर्सिटी की बस ने तेज रफ्तार में आकर दो छात्राओं, एक बाइक सवार, एक ऑटो और एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और 12वीं क्लास की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्रा और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल, बुधवार शाम करीब 4:30 बजे एकांश पांड्या नामक युवक अपनी बाइक से गुजर रहे थे। तभी तेज़ रफ्तार से आ रही कॉलेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एकांश की मौके पर ही मौत हो गई। बस यहीं नहीं रुकी और आगे बढ़ते हुए घर लौट रही दो छात्राओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। इनमें से मानसी श्रीवास नामक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद बस ने एक ऑटो और कार को भी टक्कर मारी, जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में मानसी श्रीवास (16) की मौत हुई है। वह क्लॉथ मार्केट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी और हुकुमचंद कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसके पिता अजय अकाउंटेंट हैं और परिवार में उसका एक छोटा भाई भी है। दूसरे मृतक 33 वर्षीय एकांश पांड्या हैं, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। वह बड़े गणपति इलाके के निवासी थे और अपनी मां के लिए दवा लेने अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। उनके पिता सुशील बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय करते हैं। परिवार में एक छोटा भाई और एक 3 साल की बेटी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय बस की रफ्तार बेहद तेज थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर बस को रोका और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मल्हारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतकों और घायलों की पहचान की पुष्टि कर परिजनों को सूचना दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हादसे के लिए जिम्मेदार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।