Mithilesh Yadav
29 Oct 2025
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर की पहचान अब इंदौर के नाम के साथ स्थायी रूप से जुड़ गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के नतीजे गुरुवार को दिल्ली में घोषित किए गए, जिसमें इंदौर ने लगातार आठवीं बार पहला स्थान हासिल करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया। यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया, जो इंदौरवासियों के लिए गर्व का पल था। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, और नगर निगम आयुक्त समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस बार इंदौर को “सुपर लीग” में भी शामिल किया गया है, जिसमें देश के उन 23 शहरों को जगह दी गई है जो अब तक के सर्वे में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रह चुके हैं।इंदौर ने इस लीग में भी प्रथम स्थान हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि वह न केवल शीर्ष पर है, बल्कि वह स्वच्छता की दिशा में अन्य शहरों के लिए मार्गदर्शक भी बन चुका है।
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर फिर सिरमौर है। यह सिर्फ एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हम पूरे मनोयोग से निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने अब इंदौर जैसे शहरों को मुख्य रैंकिंग से अलग करते हुए ‘सुपर लीग’ की अवधारणा लाई है ताकि अन्य शहरों को भी अवसर मिल सके। बावजूद इसके, इंदौर ने इस नई श्रेणी में भी सबसे ऊँचा स्थान हासिल किया है।
2017 से लेकर 2024 तक, इंदौर ने स्वच्छता के हर मानक पर खुद को सिद्ध किया है। कचरा प्रबंधन, कंपोस्टिंग, प्लास्टिक प्रतिबंध, वेस्ट-टू-वैल्यू परियोजनाओं और डिजिटल ट्रैकिंग जैसे कई क्षेत्रों में इंदौर ने मिसाल कायम की है।
ये भी पढ़ें- 'कांवड़ vs नमाज... एक देश दो कानून' पोस्ट पर सियासी घमासान, मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को कहा 'मौलाना'