इंदौरमध्य प्रदेश

Indore: जूनी इलाके में मसालों की पैकिंग में मिलावट, छापे में 14 हजार किलो सामग्री जब्त

जूनी इंदौर इलाके में मिलावटी सामान के साथ मसालों की पैकिंग का कार्य किया जा रहा था। क्राइम ब्रांच ने खाद्य विभाग को साथ लेकर अमानक स्तर के मसाले को लेकर बड़ी कारवाई की है। यहां कारवाई करते हुए 283 कट्‌टे से करीब 14 हजार किलो सामग्री जब्त की गई है। खाद्य अधिनियम के तह्त केस दर्ज किया गया।

आनंद मसाला फर्म पर छापा मारा

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने जूनी इंदौर के पंचशील नगर में आनंद मसाला फर्म पर छापा मारा। जिसका संचालन अवीनाश रजानी द्वारा किया जा रहा था। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अमानक स्तर के मिलावटी मसालों का भंडार कर कई ब्रांड के नामो के साथ बेचा जा रहा है। छापामारी कार्रवाई के दौरान यहां से 283 कट्‌टे से करीब 14 हजार किलो माल जब्त किया गया है। वहीं संचालक के विरुद्ध मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण की संभावना के आधार पर सैंपल परीक्षण के लिए लैब भेजे गए है। वहीं खाद्य अधिनियम के तह्त केस दर्ज किया गया है।

कार्रवाई में ये ब्रांड का सामान हुआ जब्त

  • खुशी गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स
  • श्रीनाथ गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स
  • महालक्ष्मी ब्रांड गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स
  • महालक्ष्मी ब्रान गुलाब जामुन इन इंस्टेंट मिक्स
  • राजहंस गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स
  • पारस गुलाब जामुन मिक्स
  • उत्सव गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स
  • महालक्ष्मी ब्रांड फरियाली सिंघाड़ा आटा
  • गोल्ड स्टार सोडियम बाय कार्बोनेट मीठा सोडा
  • न्यू आकाश राजगिरा आटा सवा मिक्स
  • महालक्ष्मी ब्रांड फरियाली राजगिरा आटा
  • श्री स्वामीनारायण फरियाली आटा
  • महालक्ष्मी ब्रांड अचार मसाला
  • आनंद अचार मसाला
  • आनंद धनिया पाउडर
  • लव-कुश होमपैक काला नमक
  • पारस काला नमक
  • कशिश अचार मसाला
  • आनंद सेंधा नमक
  • पुष्पक काला नमक
  • आकाश राजगिरा आटा
  • आकाश सिंगार आटा
  • सूर्या सेंधा नमक
  • मैज आरारोट
  • श्री बाईसा काला नमक
  • श्री बाईसा सेंधा नमक
  • श्रीजी काला नमक
  • श्रीजी सेंधा नमक
  • नोवा स्पेशल मिल्क पाउडर
  • मारुति राजगिरा आटा गोल्ड क्वालिटी सहित आदि के नमूने जांच के लिए भेजे गए है।

ये भी पढ़े: MP की घुटना-तोड़ पॉलिटिक्सः दिग्विजय सिंह की BJP विधायक को चुनौती, रामेश्वर शर्मा ने स्वागत के लिए भगवा रंग में रंग दिया युवा सदन

इंदौर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button