ताजा खबरराष्ट्रीय

Bomb Threat : चेन्नई-मुंबई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षित लैंडिंग

मुंबई। देश में फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चेन्‍नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद फ्लाइट को मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया और यात्रियों को सुरक्षित रूप से फ्लाइट से उतारा गया।

एयरलाइंस के मुख्यालय में आया था मेल

इंडिगो एयरलाइन ने बताया कि चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5149 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरा मेल एयरलाइंस के मुख्यालय में आया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। लैंडिंग के बाद प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को आइसोलेशन-बे में ले जाया गया। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित तौर पर उतार लिया गया। फिलहाल हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं और सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में उतारा जाएगा।

इंडिगो में धमकी का तीसरा मामला

पिछले 22 दिनों के दौरान इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स में बम की धमकी से जुड़ा ये तीसरा मामला है। 1 जून को चेन्नई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में ही बम की धमकी मिली थी। इसके बाद 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच के बाद दोनों फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

देश के 41 एयरपोर्ट को मिली थी धमकी

बता दें कि मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना के अलावा वाराणसी, चेन्नई, पटना और जयपुर समेत देश के 41 एयरपोर्ट को भी बम होने की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कई घंटों तक चलाए गए अभियान के बाद इनमें से प्रत्येक को अफवाह घोषित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डों ने बम की धमकी मिलने के बाद आकस्मिक उपाय शुरू कर दिए, जांच की है और संबंधित बम खतरा आकलन समिति की सिफारिशों के बाद टर्मिनलों की तलाशी ली।

ये भी पढ़ें- फ्लाइट्स में बम की अफवाह : अकासा एयर का दिल्ली-मुंबई विमान अहमदाबाद डायवर्ट, इंडिगो की चेन्नई-कोलकाता फ्लाइट दो घंटे लेट

संबंधित खबरें...

Back to top button