
अमेरिका। अमेरिका में बीते दो दिनों में दो भारतीय छात्रों की मौत की खबर सामने आई है। जिसमें ताजा मामला शिकागो की परड्यू यूनिवर्सिटी का है। दरअसल, छात्र नील आचार्य (Neel Acharya) रविवार से लापता था। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और छात्र के शव को यूनिवर्सिटी के कैंपस से बरामद किया। इससे पहले, अटलांटा में एक दुकान में भारतीय छात्र विवेक सैनी की एक नशेड़ी ने हथौड़े से मार-मारकर हत्या कर दी थी।
यूनिवर्सिटी कैंपस में मिला छात्र का शव
अधिकारियों ने छात्र के मौत की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रविवार सुबह करीब 11.30 बजे यह सूचना मिली कि परड्यू यूनिवर्सिटी कैंपस में एक शव पड़ा हुआ है। इसके बाद जांच करने पर मृतक की पहचान भारतीय मूल के छात्र नील आचार्य के तौर पर की गई है। नील की मौत कैसे हुई, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
नील की मां ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी थी मदद
रविवार को नील की मां गौरी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लोगों से अपने बेटे को ढूंढने के लिए मदद मांगी थी। उन्होंने लिखा था- “हमारा बेटा नील आचार्य 28 जनवरी से लापता है। वह अमेरिका की परड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। उसे आखिरी बार एक उबर कैब के ड्राइवर ने यूनिवर्सिटी के अंदर छोड़ा था। अगर आपको कोई भी जानकारी मिले तो हमारी मदद करें।”
शिकागो में महावाणिज्य दूतावास ने दी जानकारी
नील की मां के इस पोस्ट के बाद शिकागो में महावाणिज्य दूतावास ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि वे परड्यू यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ जुड़े हैं और मामले में नील के परिवार से लगातार संपर्क में है। दूतावास ने हर तरह की मदद की बात भी कही।
नील काफी प्रतिभाशाली छात्र था – क्लिफ्टन
परड्यू यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के हेड क्रिस क्लिफटन ने सभी छात्रों और टीचर्स को ईमेल के जरिए नील आचार्य की मौत की खबर दी। क्लिफटन ने कहा कि नील काफी प्रतिभाशाली छात्र था। उसने कंप्यूटर साइंस और डेटा साइंस में डिग्री हासिल की थी और वह जॉन मार्टिंसन ऑनर्स कॉलेज में पढ़ता था।
15 दिन पहले बेरहमी से की थी छात्र की हत्या
इससे पहले अमेरिका के लिथोनिया शहर के जॉर्जिया में एक बेघर नशेड़ी ने 25 वर्षीय भारतीय छात्र विवेक सैनी को हथौड़े से 50 बार पीट-पीटकर मार डाला था। विवेक एक फूड मार्ट में काम करता था। दरअसल, विवेक पिछले कुछ दिनों से उस बेघर नशेड़ी की मदद कर रहा था। एक दिन वह नशे में धुत होकर विवेक के पास फूड मार्ट पहुंचा। जिसके बाद विवके ने उसे बाहर जाने के लिए बोला तो उसे गुस्सा आ गया और उसने विवेक को हथौड़े से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अटलांटा में हुई इस घटना पर भारत ने शोक जताते हुए इसे डरावना बताया और इसकी निंदा की।
ये भी पढ़ें – पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी को 10 साल की जेल, Cipher मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा