स्पोर्ट्स डेस्क। म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के... भारतीय महिला टीम ने रविवार को एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। मुकाबले के चौथे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 75 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के लिए दूसरी पारी में स्मृति मंधाना ने छह चौके की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। वूमन्स क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले दोनों देशों के बीच 10 टेस्ट मैच खेले गए थे, जिसमें कंगारुओं ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। जबकि छह मैच ड्रॉ हुए थे। भारतीय महिला टीम अब तक 40 टेस्ट मैच खेली है। जिसमें से सात मैच में टीम ने जीत हासिल की है।
पूजा वस्त्राकर ने 4, स्नेह राणा ने झटके 3 विकेट
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर कंगारुओं को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मुकाबले में भारत की धारदार बॉलिंग के आगे कंगारू टीम के बल्लेबाजों की एक ना चली। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 4 और स्नेह राणा ने 3 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी पहली पारी में 217 रनों पर समेट दिया। जिसमें ताहिला मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा 50 और बेथ मूनी ने 40 रनों की पारी खेली।
पहली इनिंग में बनाई 187 रनों की बढ़त
जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 406 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 187 रनों की बढ़त बनाई। जिसमें दीप्ति शर्मा ने 78 और स्मृति मंधाना ने 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर ने चार विकेट चटकाए।
187 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की लेकिन 261 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें स्पिनर स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। साथ ही हरमनप्रीत कौर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी दो-दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन और दूसरी पारी में 261 रन बनाये। दोनों बार भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को ऑल आउट किया। वहीं, अपनी दूसरी पारी में भारत ने अपना पहला विकेट 4 रन पर खो दिया। जिसके बाद स्मृति मंधाना की 38 रनों की नाबाद पारी से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें- खेल मंत्रालय का बड़ा एक्शन, WFI के अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द, नया कुश्ती संघ निलंबित